एमपी की राजनीति में मच्छर की ‘एंट्री,’ कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, बीजेपी ने किया पलटवार – News18 हिंदी

एमपी की राजनीति में मच्छर की ‘एंट्री,’ कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, बीजेपी ने किया पलटवार – News18 हिंदी

मिथिलेश गुप्ता, इंदौर. मध्य प्रदेश में हो रहे लोकसभा चुनाव में ‘मच्छरों’ की एंट्री हो गई है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मच्छरों पर जमकर सियासत हो रही है. यह मुद्दा इतना गहरा हो गया है कि यहां बीजेपी-कांग्रेस इस पर आमने-सामने हैं. दरअसल, इंदौर नगर निगम के एप ‘INDORE 311’ पर मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर 1400 से ज्यादा शिकायतें आई हैं. लोग फोन लगाकर बोल रहे हैं कि छिड़काव करें, हम मच्छर से परेशान हैं. दिन और रात मच्छरों ने जीना हराम कर दिया है. इस पर अधिकारियों ने भी जवाब दिया है.

अधिकारियों ने कहा है कि मच्छरों के लिए गर्मी का मौसम अनुकूल होता है. ये इनका ब्रीडिंग पीरियड है. इस वजह से मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हम छिड़काव कर रहे हैं. आप भी साफ सफाई का ख्याल रखें. इस तरह इस मसले को विपक्ष ने पकड़ लिया. कांग्रेसी कह रहे हैं कि बीजेपी ने शहर में कचरे का ढेर लगा दिया है. इसलिए घरों में मच्छरों का आतंक है. कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नगर निगम कुंभकरण की नींद सो रही है. बीजेपी ने लोकतंत्र में गंदगी फैला रखी है. बीजेपी ने कांग्रेस की सफाई तो कर ही दी है. साथ ही, कांग्रेस के जो भी कीटाणु थे, उनकी भी सफाई कर दी है. नगर निगम कुंभकरण की नींद से जागे. बीजेपी शहर और लोकतंत्र दोनों की गंदगी साफ करे.

बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार
कांग्रेस के बयान पर एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा ने पटलवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तो विकास किया है. कांग्रेस ने देश का विनाश किया है. बीजेपी ने सड़कों को गड्ढों से बाहर निकाला, नदी-नाले को हरियाली में तब्दील किया. यही वजह है कि इंदौर पिछले 7 सालों से देश का सबसे स्वच्छ शहर है. ये बीजेपी का विकास है. कांग्रेस के पास राजनीति करने का कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए अब मच्छर पर राजनीति कर रही है.

Tags: Indore news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mp news

#एमप #क #रजनत #म #मचछर #क #एटर #कगरस #न #बनय #मदद #बजप #न #कय #पलटवर #News18 #हद

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *