एमपी बोर्ड वेबसाइट क्रैश होने पर क्या करें? बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं 10वीं, 12वीं रिजल्ट – News18 हिंदी

एमपी बोर्ड वेबसाइट क्रैश होने पर क्या करें? बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं 10वीं, 12वीं रिजल्ट – News18 हिंदी

नई दिल्ली (MP Board Result 2024). मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल हाईस्कूल, इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 जारी करने की तैयारी में है. लंबे इंतजार के बाद एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 आज शाम जारी कर दिए जाएंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर लाइव अपडेट्स चेक कर सकते हैं. हालांकि एमपी बोर्ड वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में भी स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

हर साल की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट एक साथ जारी किए जा रहे हैं (MP Board 10, 12 Result 2024). बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही लाखों यूजर्स वेबसाइट पर एक्टिव हो जाते हैं. इस वजह से वेबसाइट सर्वर क्रैश हो जाता है (MP Board Website Crash). अगर आपको भी वेबसाइट पर लॉगिन करने में दिक्कत हो रही है तो एसएमएस या डिजिलॉकर पर भी एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं. जानिए कैसे.

यह भी पढ़ें: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट के लाइव अपडेट्स यहां चेक करें

MP Board Result 2024 by SMS: एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 एसएमएस से कैसे चेक करें?
एसएमएस के जरिए एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

स्टेप 1- अपने फोन के मैसेज ऐप में MPBSE10/12 Roll Number टाइप करें.

स्टेप 2- अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें.

स्टेप 3- एमपी बोर्ड 10वीं/ 12वीं रिजल्ट 2024 आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेज दिया जाएगा.

स्टेप 4- फ्यूचर रेफरेंस के लिए MPBSE Result 2024 को सेव कर लें.

MP Board Result 2024 on Digilocker: एमपी बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर से कैसे चेक करें?
एमपी बोर्ड वेबसाइट क्रैश होने पर स्टूडेंट्स डिजिलॉकर के जरिए भी मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

स्टेप 1- डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप पर जाएं.

स्टेप 2- फिर उस लिंक पर जाएं, जहां रजिस्टर लिखा हो.

स्टेप 3- अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो सबसे पहले यह काम कर लें.

स्टेप 4- वहां मोबाइल नंबर एंटर कर जारी पर क्लिक करें.

स्टेप 5- अब अपनी आइडेंटिटी को ऑथेंटिकेट करें और पंजीकृत नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें.

स्टेप 6- अपना 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर एंटर करें.

स्टेप 7- अब MPBSE Result पेज पर जाएं.

स्टेप 8- वहां MPBSE रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे अनिवार्य क्रेडेंशियल्स एंटर करें.

स्टेप 9- आपकी स्क्रीन पर MPBSE Result 2024 डिसप्ले हो जाएगा.

स्टेप 10- एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका एक प्रिंटआउट भी निकालकर रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:
सबसे पहले यहां चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट, 1 क्लिक पर मिलेगी मार्कशीट, ऐसे कर लें डाउनलोड

नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप जारी, 5 मई को है परीक्षा, कब आएंगे एडमिट कार्ड?

Tags: Board Results, Mp board 10th result, Mp board results

#एमप #बरड #वबसइट #करश #हन #पर #कय #कर #बन #इटरनट #क #भ #दख #सकत #ह #10व #12व #रजलट #News18 #हद

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *