नई दिल्ली. हरियाणा और पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और जम्मू की ओर आने जाने वाली कई प्रभावित रहेंगी. इसमें कुछ ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशनों से रद्द रहेंगी, कुछ गंतव्य स्टेशनों पर नहीं जाएंगी और कुछेक ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलेंगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण किसान आंदोलन की वजह से 8 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. इन ट्रेनों का शेड्यूल ये है.
रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
. ट्रेन नंबर 04574 , लुधिआना -भिवानी पैसेन्जर रेलसेवा 18 अप्रैल को रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 04571, भिवानी-धुरी पैसेन्जर रेलसेवा 18अप्रैल को रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 04572, धुरी -सिरसा पैसेन्जर रेलसेवा 19 अप्रैल को रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 04573, सिरसा-लुधिआना पैसेन्जर रेलसेवा 19अप्रैल को रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 04576, लुधिआना – हिसार पैसेन्जर रेलसेवा 18 अप्रैल को रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 04575, हिसार -लुधिआना पैसेन्जर रेलसेवा 18 अप्रैल को रद्द रहेगी.
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
. ट्रेन नंबर 14815 , श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 18 अप्रैल को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अंबाला कैंट से संचालित की जाएगी, यानी यह रेल सेवा श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
. 17अप्रैल को चली ट्रेन नंबर 14662 , जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया सनेहवाल -चण्डीगढ़ -अम्बाला कैंट होकर संचालित होगी.
.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Kisaan Andolan, Kisan
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 08:33 IST
#कसन #आदलन #क #चलत #हरयण #पजब #रजसथन #जमम #क #ओर #आनजन #वल #य #टरन #परभवत