गर्मी में तप रहे मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगी राहत, 2-3 दिन में बदलेगा मौसम, फिर बारिश के आसार

गर्मी में तप रहे मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगी राहत, 2-3 दिन में बदलेगा मौसम, फिर बारिश के आसार

रितिका तिवारी/भोपाल. मध्य प्रदेश में कहीं तेज गर्मी से लोग परेशान हैं तो कहीं तूफान और ओलावृष्टि से. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 2 से 3 दिन भोपाल, विदिशा, ग्वालियर, मुरैना, रायसेन, सागर, रीवा, धार, सीहोर, देवास, भिंड, उज्जैन, खंडवा, इंदौर, सतना, जबलपुर में गर्मी भरे रहने वाले हैं. तेज धूप के साथ गरम हवा चलने की संभावनाएं हैं.

वहीं बैतूल, सिवनी, नरसिंगपुर, दक्षिण मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, पेंच और बालाघाट में बिजली के साथ आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है. इन क्षेत्रों में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे की दर्ज की जा सकती है. वहीं, मौसम में इस प्रकार के बदलाव होने की वजह से फसल को भी नुकसान हुआ है, जिससे किसान चिंतित हैं.

3 दिन में बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ने बताया कि मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा. आने वाले 2 से 3 दिन के अंदर जिन जिलों में गर्मी पड़ रही है, वहां राहत होगी. ये बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हो सकता है. राजधानी भोपाल के तापमान में बदलाव मंगलवार से देखा जा रहा है, जहां का न्यूनतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया है. अनुमान के अनुसार, इस हफ्ते के आखिरी तक मौसम में बदलाव आएगा. ठंडी हवा के साथ बारिश का भी अनुमान लगाया जा रहा है.

इन जिलों में रही सबसे ज्यादा गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, धार में सबसे ज्यादा तापमान रहा, जो की 41.6 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके बाद रीवा, खंडवा, उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम, दतिया, गुना, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, दमों, खजीराओं, मंडला, नौगांव, सागर, सतना, उमरिया, सीधी में तापमान दर्ज किया गया है, जहां अधिकतम तापमान 39 से 40.8 डिग्री तक दर्ज किया गया है.

Tags: Bhopal weather, Local18, MP weather, Rain alert

#गरम #म #तप #रह #मधय #परदश #क #जलद #मलग #रहत #दन #म #बदलग #मसम #फर #बरश #क #आसर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *