रजत भटृ / गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा से एक ऐसी घटना सामने आई है. जहां बारातियों का लाठी डंडे से स्वागत कर दिया गया. दरअसल चौरी चौरा थाना क्षेत्र के बरही में मंगलवार की रात एक बारात आई, तो बारातियों का द्वार पूजा पर स्वागत होने जा रहा था. इतने में ही कुछ कहासुनी हुई और लाठी डंडे निकल गए. इसके बाद बारातियों की जमकर पिटाई कर दी गई. जिसमें बाराती पक्ष के लगभग आधे से अधिक लोग घायल हो गए. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और 7 से 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है.
छेड़खानी से किया था मना
चौरी चौरा क्षेत्र के बरही गांव में मंगलवार को एक शादी हो रही थी. जिसमें चौरी चौरा नगर पंचायत के बाल खुर्द निवासी नेबूलाल पासवान अपने परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे. इतने में जैसे ही बारात द्वार पूजा पर पहुंची, गांव के कुछ मनबढ़ महिलाओं पर टिप्पणियां कर दुर्व्यवहार कर रहे थे. लेकिन जैसे ही उन्हें इस चीज के लिए मना किया गया. इतने में नेबूलाल के परिवार और आधे दर्जन बारातियों की पिटाई शुरू कर दी गई. द्वार पूजा के समय ही जमकर एक दूसरे पर कुर्सियां चलने लगी और लाठी डंडों से बारातियों की पिटाइ कर दी गई.
शादी की रिकॉर्डिंग से साबित होगा जुर्म
पूरी घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं CO चौरी चौरा नितिन तनेजा ने बताया कि इस हमले में लगभग 5 से 10 लोग घायल हुए हैं. साथ ही तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वहीं उन्होंने बताया कि यह पूरी घटना महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर की गई है. लेकिन वहीं अब बारात में बने वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से पुलिस उन मुजरिमों की भी पहचान कर रही है. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है.
.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 13:10 IST
#घर #क #दरवज #पर #पहच #थ #बरत #सवगत #क #बजय #अचनक #चलन #लग #लठडड #ह #गय #बड़ #कड #जन #वजह