कन्नौजः कन्नौज में बनने वाला गुलाब जल पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. ऐसे में यह करामाती गुलाब जल बहुत सारी औषधीय गुणों से भरपूर है. गर्मी के सीजन में चेहरे और आंखों के लिए अमृत के समान हो जाता है. इत्र व्यापारी ने एक ऐसा गुलाब जल तैयार किया है, जिसको धूप से आने के बाद अगर चेहरे पर छिड़क लें तो इससे थकान और स्ट्रेस मिनटों में दूर हो जाएगा. साथ ही चेहरे में वही चमक फिर से लौट आएगी.
यहां बनने वाला गुलाब जल कन्नौज में उगने वाले गुलाबों से बनाया जाता है. कन्नौज की मिट्टी में एक खास किस्म का गुलाब होता है. इसको चीनी गुलाब कहते हैं. यह गुलाब, गुलाब जल और गुलकंद में बड़े पैमाने पर प्रयोग होता है. यहां पर बनने वाला गुलाब जल सबसे ज्यादा शुद्ध होता है. गुलाब जल खाने पीने के साथ-साथ कॉस्मेटिक के आइटम में भी बहुत काम आता है. चेहरे के लिए तो यह वरदान जैसा साबित होता है.
कैसे करें प्रयोग
इस गुलाब जल को प्रयोग करना बहुत ही आसान है. इसको इत्र व्यापारी द्वारा स्प्रे फॉर्म में बनाया गया है. धूप से आने के बाद अगर आपको तनाव, थकान महसूस होता है, तो थोड़ा सा स्प्रे चेहरे पर कर लें. इसके बाद कुछ मिनट में यह चेहरे में चमक ला देगा.
क्या बोले इत्र व्यापारी
इत्र व्यापारी निशिष तिवारी बताते हैं कि लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में हम लोगों ने एक खास किस्म का गुलाब जल तैयार किया है. यह गुलाब जल धूप से आने के बाद अगर चेहरे पर स्प्रे किया जाए, तो इससे बहुत राहत मिलती है. चेहरे में ठंडक बनी रहती है मानसिक तनाव नहीं होता है. साथ ही उसके स्प्रे के कुछ मिनट बाद ही आपको फ्रेशनेस का एहसास होने लगता है. बाइक से चलने वाले युवाओं के लिए के बहुत फायदेमंद रहता है. क्योंकि, तेज धूप में आंखों में जलन होने लगती है और चेहरे में कालापन आने लगता है. इसे लगाने से आंखों में होने वाली जलन शांत होती है. साथ ही ये आंखों की गंदगी भी साफ करता है और चेहरे को क्लीन करता है.
.
Tags: Kannauj news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 18:09 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
#चद #मनट #म #फरशनस #क #एहसस #दग #यह #गलब #जल #तनव #भ #झट #स #करत #ह #दर