छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव आज, जानें कहां होगी वोटिंग, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात – News18 हिंदी

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव आज, जानें कहां होगी वोटिंग, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात – News18 हिंदी

रायपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता उत्साहित है. राज्य में आज यानी 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. बस्तर लोकसभा क्षेत्र 8 विधानसभा क्षेत्रों कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, बस्तर और जगदलपुर को मिलाकर बना है. कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. जबकि, बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 5 बते तक वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 1961 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा. 811 मतदान केन्द्रों में वेबकॉस्टिंग होगी. बस्तर के 30 से अधिक वीआईपी अलग-अलग बूथों पर मतदान करेंगे.

आज 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होगा. मतदान के मद्देनजर 80 हजार सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए 11 पहचान पत्रों को मान्यता दी है. ये पहचान पत्र दिखाकर लोग वोट कर सकते हैं. इन पहचान पत्रों में आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी बीमा, स्मार्ट कार्ड, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेजों को मान्य किया गया है. बता दें, मतदान केन्द्रों में मॉकपोल हो चुका है.

सुकमा में 234 मतदान केंद्र में सुबह 7 बजे से मतदान होगा. यहां 172278 वोटर वोट करेंगे. यहां सभी मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं. कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा अपने गृहग्राम में वोड डालेंगे.

Tags: Chhattisgarh news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Raipur news

#छततसगढ #म #पहल #चरण #क #चनव #आज #जन #कह #हग #वटग #चपपचपप #पर #सरकष #बल #तनत #News18 #हद

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *