पलामू. झारखंड के पलामू जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बुधवार को एक ऑटोरिक्शा पलट जाने से 3 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो रिक्शा में 15 सवारियां सवार थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर से करीब छह किलोमीटर दूर पनकी-मेदिनीनगर रोड पर पोखराहा के पास सड़क हादसा हो गया. यहां एक ऑटोरिक्शा पलटने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतकों के शव बरामद कर लिये गए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हादसे में एक महिला समेत 2 बच्चियों की मौत
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद ने कहा कि जब ऑटोरिक्शा पलटा तो उसमें 15 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि शाहपुर की 34 वर्षीय महिला और 6 और 8 साल की दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रसाद ने बताया कि घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ऑटोरिक्शा जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.
रामनवमी पर लोहरदगा में भी हुआ था हादसा
झारखंड में रामनवमी के दिन भी हादसा हुआ. यहां के लोहरदगा जिले में बुधवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान जनरेटर सेट और साउंडबॉक्स ले जा रही एक पिक-वैन के पलट जाने से 17 वर्षीय लड़की की मौत हो गई थी. इस हादसे में 24 लोग घायल भी हो गए थे. मामले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिन्हें रिम्स रांची रेफर किया गया.
.
Tags: Accident, Jharkhand news, Palamu news
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 02:26 IST
#झरखड #म #सडक #हदस #ऑट #रकश #पलटन #स #बचचय #और #एक #महल #क #दरदनक #मत