‘पवन सिंह के आने से…’ भोजपुरी स्टार के रोड शो पर बोले उपेंद्र कुशवाहा, जानें और क्या कहा?

‘पवन सिंह के आने से…’ भोजपुरी स्टार के रोड शो पर बोले उपेंद्र कुशवाहा, जानें और क्या कहा?

अजीत कुमार. रोहतास. काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के आज के रोड शो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ग्लैमर से राजनीति नहीं चलती. राजनीति में मुद्दे चलते हैं और लोगों की समस्याओं का कितना निराकरण किया जाता है, यह महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने अभिनेता पवन सिंह के चुनाव मैदान में आने के सवाल पर कहा, ‘जनता मेरे साथ है और कोई चुनौती नहीं है. हर चुनाव में एक से डेढ़ दर्जन लोग प्रत्याशी होते हैं लेकिन जनता जिसके साथ होती है, वही चुनाव जीतता है.’

कुशवाहा ने कहा, ‘बहुत सी बातें खट से दिमाग में आती है और उसी रफ्तार से चली भी जाती है। ऐसे में ग्लैमर से राजनीति नहीं चलती है। राजनीति मुद्दों के साथ चलती है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 400 सीट पार का जो नारा है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा और इसके लिए जनता एकजुट हो चुकी है। ऐसे में पवन सिंह के आने से कोई खास बात नहीं होगी। वे काराकाट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इसी बीच, भोजपुरी सिंगर-एक्टर पवन सिंह ने काराकाट क्षेत्र में मंगलवार को पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो किया जिसमें भारी जन सैलाब उमड़ा. पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय मैदान में हैं.

भोजपुरी सिंगर-एक्टर पवन सिंह ने काराकाट क्षेत्र में मंगलवार को पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो किया जिसमें भारी जन सैलाब उमड़ा. पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय मैदान में हैं. पवन सिंह की एक झलक पाने के लिए लोग छतों पर खड़े रहे. पवन सिंह ने अपने रोड शो से गहमागहमी जरूर पैदा कर दी. उनके रोड को गजब का जन समर्थन मिला.

इधर, भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द वह संसद भवन पहुंचे और सिनेमा के लिए शिक्षा के लिए हमारी भाषा, लोगों के रोजगार के लिए आवाज उठाएं.

Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Pawan singh, Sasaram news

#पवन #सह #क #आन #स.. #भजपर #सटर #क #रड #श #पर #बल #उपदर #कशवह #जन #और #कय #कह

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *