सृजित अवस्थी/ पीलीभीत : कुछ सालों पहले तक वाया मैलानी-पीलीभीत से लखनऊ तक सीधी मीटर गेज ट्रेन कनेक्टिविटी हुआ करती थी. लेकिन बीते तकरीबन 6 साल से पीलीभीत मैलानी रेलखंड पर ब्रॉड गेज अमान परिवर्तन के कार्य के चलते कनेक्टिविटी टूट गई थी. लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है. पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा हुई है. लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से शुरू होगी. जबकि लालकुआं-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 अप्रैल से किया जाएगा. वहीं रामनगर-लखनऊ समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 अप्रैल से किया जाएगा. इसके अलावा टनकपुर-दौराई समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 अप्रैल से शुरू हुआ.
गौरतलब है कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. सोमवार 22 अप्रैल को टनकपुर-दौराई समर स्पेशल ट्रेन शाम 6:25 बजे टनकपुर से रवाना हुई. यह ट्रेन शाम 7:40 बजे पीलीभीत पहुंची. यह ट्रेन बरेली, चंदौसी, दिल्ली, गुरुग्राम होकर दौराई पहुंचेगी. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलाई जाएगी. दौराई से यह ट्रेन मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को टनकपुर के लिए रवाना होगी. इनका ट्रेन का संचालन 29 जून तक किया जाएगा.
25 अप्रैल से शुरू होगी लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल
पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से शुरू होगी. यह ट्रेन 3:55 बजे पीलीभीत से चलकर पूरनपुर, गोला, लखीमपुर, सीतापुर से गोड़ा होकर जाएगी. डाउन में यह ट्रेन इसी रूट से पीलीभीत पहुंचेगी. पीलीभीत से मैलानी-लखीमपुर रेलखंड से ही लालकुआं-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन 29 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी. इसका संचालन प्रत्येक सोमवार को होगा.
नेपाली नागरिकों में खुशी का माहौल
पीलीभीत-मैलानी रूट से रामनगर-लखनऊ समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 अप्रैल से किया जाएगा. यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी. वापसी में भी शुक्रवार-शनिवार को ही ट्रेन का संचालन किया जाएगा. चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन से पीलीभीत-मैलानी रूट के यात्रियों को सस्ते और आसान सफर की सहूलियत मिलेगी. वहीं नेपाल के नागरिक भी रेलवे के इस फैसले से काफी खुश हैं.
.
Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 24:40 IST
#पलभत #क #दन #म #समर #सपशल #टरन #क #सगत #दलल #लखनऊ #हवड़ #क #आसन #हग #सफर