राहुल दवे/इंदौर. मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जिलों में पारा 39 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसी बीच गुरुवार से मौसम में बदलाव होगा और इंदौर, भोपाल, उज्जैन और रतलाम सहित अन्य जिलों में बारिश के आसार हैं, जबकि कई जिलों में बादल छाए रहेंगे, इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले 25-26 अप्रैल को बारिश होने का अनुमान जताया है. साथ ही बादल छाए रहने और तेज रफ्तार से हवाएं चलने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके पहले ग्वालियर, जबलपुर और निमाड़ के खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार आदि में पारा 39 डिग्री को पार कर गया. इंदौर और भोपाल में भी बुधवार को गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया.
यहां बादल जमाएंगे अपना डेरा
मौसम विभाग का कहना है कि 25 अप्रैल की शाम से मौसम में बदलाव दिखाई देगा और पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण आसमान में बादल अपना डेरा जमाने लगेंगे और तेज धूल भरी हवाएं भी चल सकती हैं. साथ ही आसमान में घिरे बादल ग्वालियर-चंबल अंचल में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी करा सकते हैं, जिससे मौसम में ठंडक आएगी.
यहां हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके चलते भोपाल, इंदौर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, उज्जैन, शाजापुर, देवास, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, गुना, श्योपुरकलां, मुरैना और रायसेन में बारिश हो सकती है.
एक सप्ताह से हो रहा बदलाव
दरअसल, पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में तेज हवा, आंधी, वर्षा दौर भी चला है. वर्षा के सिस्टम का सक्रिय होने की वजह से अभी वर्षा का दौर चलता रहेगा. वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, सप्ताह के बीच में दो दिन गर्मी अधिक रही और पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया था.
.
Tags: Bhopal weather, Indore news, Local18, MP weather
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 09:29 IST
#भषण #गरम #स #मलग #नजत #मधय #परदश #म #आज #करवट #लग #मसम #कई #जल #म #बरश #क #आसर #News18 #हद