मार्कशीट पर SUPTH लिखा हो, तो क्या है इसका मतलब? – News18 हिंदी

मार्कशीट पर SUPTH लिखा हो, तो क्या है इसका मतलब? – News18 हिंदी

MP Board 10th, 12th Result : एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इसके एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स होने चाहिए.

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कई छात्रों की मार्कशीट में कुछ विषयों के सामने SUPTH लिखा मिल सकता है. क्या आपको पता है इसका क्या मतलब है ? आइए हम बताते हैं इसके बारे में विस्तार से.

मार्कशीट पर SUPTH लिखा होने का मतलब

मार्कशीट पर किसी विषय के सामने SUPTH लिखा होने का मतलब है कि आपको उस विषय में सप्लीमेंट्री एग्जाम देना है. जिसका मतलब है पास होने का एक मौका. बता दें कि एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेगा.

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं में कितने हुए पास

एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट साल 2023 के मुकाबले काफी खराब रहा है. सिर्फ 58.10% फीसदी बच्चे पास हुए हैं. हालांकि 12वीं का रिजल्ट इस बार पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा है. इस साल 64.49% बच्चे पास हुए हैं.

19 जून को होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा

एमपी बोर्ड 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 9 जून से शुरू होगी. इस साल 12वीं के 88,365 बच्चे सप्लीमेंट्री परीक्षा देंगे. इसमें 45,456 छात्र और 42,909 छात्राएं हैं.

ये भी पढ़ें 

MP Board 10th Result Topper List 2024: एमपी बोर्ड 10वीं में अनुष्का ने किया टॉप, टॉपर्स लिस्ट, पास परसेंटेज ऐसे करें चेक

Tags: Board result, Mp board 10th result, Mp board results

#मरकशट #पर #SUPTH #लख #ह #त #कय #ह #इसक #मतलब #News18 #हद

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *