हाइलाइट्स
मैनपुरी लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने गुलशन शाक्य का टिकट काट दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुलशन शाक्य को नामांकन करने से मना किया गया है.
मैनपुरीः समाजवादी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी में भी टिकट बंटवारे के बाद प्रत्याशियों के टिकट कटने के मामले सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में मैनपुरी लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी गुलशन देव शाक्य का पार्टी ने टिकट काट दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बसपा जल्द ही मैनपुरी से नए प्रत्याशी का ऐलान करेगी. पार्टी ने गुलशन देव शाक्य को पर्चा भरने से रोक दिया है. साथ ही गुलशन देव को लखनऊ बुलाया गया है.
बता दें कि मैनपुरी से भारतीय जनता पार्टी ने यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह को टिकट दिया है. बीते सोमवार को जयवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. डिंपल यादव आज नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे.
डिंपल यादव फिलहाल इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं. बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. इस सीट को जीतने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा रखी है. अखिलेश यादव के परिवार की ही सदस्य और भाजपा महिला नेता अपर्णा यादव मैनपुरी में अपनी ही भाभी डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं. जहां उन्होंने दावा किया था कि डिंपल यादव चुनाव हार जाएंगी.
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने कई अलग-अलग लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी बदला है. चाहे वो मेरठ हो या फिर बदायूं लोकसभा सीट. मेरठ से समाजवादी पार्टी ने पहले अतुल प्रधान को टिकट दिया था. लेकिन बाद में उनका टिकट काट दिया गया. वहीं बदायूं लोकसभा सीट से शिवपाल यादव को टिकट मिला था. लेकिन शिवपाल यादव का टिकट काटकर उनके बेटे आदित्य यादव को टिकट दे दिया गया. इसके अलावा रामपुर लोकसभा सीट पर रुचि वीरा को टिकट दिया है.
.
Tags: Bahujan Samaj Party, Loksabha Election 2024, Mainpuri News
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 08:41 IST
#मनपर #स #BSP #न #कट #गलशन #दव #क #टकट #नमकन #करन #स #रक #गय #बलय #गय #लखनऊ