यहां रोज हवा में उड़ रहा 5 लाख का सोना, लेकिन इसे ले पाना आसान नहीं, साइंटिस्‍ट ने बताई वजह

यहां रोज हवा में उड़ रहा 5 लाख का सोना, लेकिन इसे ले पाना आसान नहीं, साइंटिस्‍ट ने बताई वजह

सोना यानी Gold दुनिया की सबसे कीमती धातुओं में से एक है. वैसे तो इसे खदानों से न‍िकाला जाता है और काफी मेहनत के बाद इससे आभूषण आद‍ि बनाए जाते हैं. लेकिन धरती पर एक जगह ऐसी भी है, जहां रोज 5 लाख का सोना हवा में उड़ रहा है. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं क‍ि कोई भी इसे आसानी से ले सकता है, तो रुक‍िये. यहां पहुंच पाना बिल्‍कुल भी आसान नहीं है. साइंटिस्‍ट ने इसकी वजह बताई है.

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अंटार्कटिका में माउंट एरेबस नाम का एक ज्‍वालामुखी है, जो रोजाना लगभग 80 ग्राम क्रिस्टलीकृत सोने से युक्त गैस वायुमंडल में छोड़ रहा है. इसकी कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में 6000 डॉलर यानी लगभग 5 लाख रुपये है. अब, आपको बस वहां पहुंचना है. लेकिन ये इतना आसान नहीं. क्‍योंक‍ि यह इलाका धरती के सबसे दक्ष‍िण में मौजूद ज्‍वालामुखी स्पिवर से 621 मील दूर है. यह पूरी तरह बर्फ से ढंका हुआ है और 12,448 फीट की ऊंचाई पर है.

Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Viral news, Weird news


#यह #रज #हव #म #उड #रह #लख #क #सन #लकन #इस #ल #पन #आसन #नह #सइटसट #न #बतई #वजह

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *