सोना यानी Gold दुनिया की सबसे कीमती धातुओं में से एक है. वैसे तो इसे खदानों से निकाला जाता है और काफी मेहनत के बाद इससे आभूषण आदि बनाए जाते हैं. लेकिन धरती पर एक जगह ऐसी भी है, जहां रोज 5 लाख का सोना हवा में उड़ रहा है. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि कोई भी इसे आसानी से ले सकता है, तो रुकिये. यहां पहुंच पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है. साइंटिस्ट ने इसकी वजह बताई है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अंटार्कटिका में माउंट एरेबस नाम का एक ज्वालामुखी है, जो रोजाना लगभग 80 ग्राम क्रिस्टलीकृत सोने से युक्त गैस वायुमंडल में छोड़ रहा है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6000 डॉलर यानी लगभग 5 लाख रुपये है. अब, आपको बस वहां पहुंचना है. लेकिन ये इतना आसान नहीं. क्योंकि यह इलाका धरती के सबसे दक्षिण में मौजूद ज्वालामुखी स्पिवर से 621 मील दूर है. यह पूरी तरह बर्फ से ढंका हुआ है और 12,448 फीट की ऊंचाई पर है.
Antarctica is home to Mount Erebus, the southernmost active volcano on the planet and home to Earth’s only long-lived lava lakes.
But did you know that this volcano also erupts solid gold?
Following studies conducted in the early 1990s, it was found that Mount Erebus… pic.twitter.com/7ExEGk6tdM
— Cool Earth (@Cool_Blue_Dot) December 10, 2023
.
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 15:29 IST
#यह #रज #हव #म #उड #रह #लख #क #सन #लकन #इस #ल #पन #आसन #नह #सइटसट #न #बतई #वजह