राजस्थान में आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान और बारिश के आसार, जानें कहां हो सकता है यह सब

राजस्थान में आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान और बारिश के आसार, जानें कहां हो सकता है यह सब

जयपुर. राजस्थान में शुष्क चल रहा मौसम आज फिर अपना मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने आज पश्चिमी राजस्थान में मौसम में बदलाव की चेतावनी जारी की है. इसके तहत बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में आज बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. उसके बाद सोमवार को भी कुछ इलाकों में बारिश का यह दौर जारी रह सकता है. फिलहाल राजस्थान में तापमान सामान्य बना हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. वहां हल्की बारिश के साथ तेज गति से हवाएं चल सकती है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 22 अप्रेल को पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व नागौर और पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझनूं तथा अलवर जिलों में भी हल्की बारिश साथ तूफानी हवाएं चलने का अनुमान है.

बीकानेर और जोधपुर संभाग में तापमान सामान्य से नीचे पहुंचा
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के अधिकांश इलाके का तापमान सामान्य बना रहा. अजमेर और कोटा संभाग में तापमान सामान्य रेंज 36 से 40 डिग्री के बीच रहा. जबकि उदयपुर और जयपुर संभागों में यह औसत से कुछ कम रहा. यहां तापमान 36 से 39 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी तापमान सामान्य से काफी कम रहा. यहां तापमान की रेंज 35 से 37 डिग्री रहा.

कोटा और वनस्थली सबसे गर्म शहर रहे
प्रदेश में शनिवार को सबसे गर्म शहर कोचिंग सिटी कोटा और टोंक का वनस्थली रहा. इन दोनों शहरों में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शेष सभी इलाकों में यह 40 डिग्री से नीचे रहा. राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने आगामी चार-पांच दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान जताया है.

#रजसथन #म #आज #फर #बदलग #मसम #क #मजज #आधतफन #और #बरश #क #आसर #जन #कह #ह #सकत #ह #यह #सब

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *