लॉकडाउन में पीने के लिए नहीं मिला पानी तो इस शख्स ने किया ऐसा काम, हर तरफ हो रही चर्चा

लॉकडाउन में पीने के लिए नहीं मिला पानी तो इस शख्स ने किया ऐसा काम, हर तरफ हो रही चर्चा

बुरहानपुर. चार साल पहले मार्च 2020 में लगे लॉकडाउन ने पूरे देश पर गहरा असर किया था. कई लोग अपने घर नहीं पहुंच पाए थे और इस दौरान उन्हें भूखे-प्यासे रहना पड़ा. ऐसा ही एक युवक है बुरहानपुर जिले का रहने वाला युवक मोहम्मद लुकमान, जो लोगों को मुफ्त में पानी पिला रहा है.

दरअसल, मोहम्मद लुकमान मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र के मुंबई के कल्याण गए थे, लेकिन, अचानक ही लॉकडाउन लग गया. जब लुकमान अपने घर के लिए पैदल आ रहे थे तो रास्ते में पीने का पानी नहीं मिल रहा था. इससे लुकमान को बहुत परेशानी झेलनी पड़ी. लेकिन, उन्होंने घर पहुंचने के बाद सोचा कि ऐसा काम करेंगे कि लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े. इसलिए, चार वर्ष पहले घर के पास पानी का प्याऊ खोल दिया. उसके बाद उन्होंने तहसील कार्यालय में और आसपास के गांव से आने वाले लोग यहां पर रुक कर पानी पीते हैं. अब मोहम्मद लुकमान रोज साफ सफाई सुबह करने के बाद पानी के मटके भर देते हैं.

चाय की दुकान चलाते हैं लुकमान
चार साल से प्याऊ चला रहे मोहम्मद लुकमान ने लोकल 18 बताया कि मैं बुरहानपुर में रोजगार नहीं मिलने पर मुंबई के कल्याण में पावरलूम मजदूरी करने के लिए गया था. लेकिन, अचानक लॉकडाउन लग गया. तब मुझे पानी के लिए बहुत परेशान होना पड़ा. मैं घर पहुंचा और मैंने अपने घर परिवार के लोगों को यह दास्तां सुनाई और पानी का प्याऊ खोलने का निर्णय लिया. इसके बाद मैंने पानी का प्याऊ खोल दिया.

2020 में लुकमान ने प्याऊ खोला
2020 में लुकमान ने प्याऊ खोला. यहां पर 12 महीने पानी की व्यवस्था की जाती है. लोग भी अब यहीं पर पानी पीने के लिए आते हैं. गर्मी के कारण लोगों की अब भीड़ बढ़ने लगी है. लुकमान ने बताया कि वो प्याऊ के साथ ‘लॉकडाउन चाय सेंटर’ के नाम से चाय की दुकान भी चलाते हैं. चारों ओर उनके इसस काम की चर्चा हो रही है.

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news

#लकडउन #म #पन #क #लए #नह #मल #पन #त #इस #शखस #न #कय #ऐस #कम #हर #तरफ #ह #रह #चरच

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *