समस्तीपुर के रास्ते कोलकाता, दिल्ली और हावड़ा जाना होगा आसान… चलेगी दर्जनभर समर स्पेशल ट्रेन

समस्तीपुर के रास्ते कोलकाता, दिल्ली और हावड़ा जाना होगा आसान… चलेगी दर्जनभर समर स्पेशल ट्रेन

समस्तीपुर : गर्मी के मौसम में रेल यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा, रक्सौल और सीतामढ़ी से विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी है. इसमें कई ट्रेन 28 जून तक चलेगी.

डीआरएम विनय श्रीवास्तव के मुताबिक ट्रेन नंबर 01043 एलटीटी-समस्तीपुर स्पेशल 27 जून तक मुंबई एलटीटी से हर गुरुवार को खुलेगी. जबकि ट्रेन नंबर 01044 एलटीटी-समस्तीपुर स्पेशल 28 जून तक समस्तीपुर जंक्शन से हर शुक्रवार को चलेगी. 05565 नंबर वाली सहरसा-सरहिंद स्पेशल ट्रेन 27 जून तक हर गुरुवार को चलेगी. इसी तरह 05566 नंबर वाली सहरसा-सरहिंद स्पेशल ट्रेन 29 जून तक हर शनिवार को चलेगी. ट्रेन संख्या 03185 कोलकाता-जयनगर स्पेशल 14 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 03186 जयनगर-कोलकाता स्पेशल 15 जून तक हर शनिवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 04068 नंबर वाली दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 28 जून तक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. 04067 नंबर वाली दरभंगा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 29 जून तक बुधवार और शनिवार को चलेगी. हावड़ा से रक्सौल जाने वाली यात्रियों के लिए यह गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल 15 जून तक प्रत्येक शनिवार को खुलेगी. दूसरी ओर गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 16 जून तक प्रत्येक रविवार को खुलेगी.

ट्रेन संख्या 04060 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को संचालित होगी. जबकि ट्रेन संख्या 04059 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को संचालित होगी. ट्रेन नम्बर 05532 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल 29 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को खुलेगी.

वहीं गाड़ी संख्या 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को खुलेगी. सहरसा से खुलने वाली ट्रेन रानी कमलापति-सहरसा स्पेशल ट्रेन संख्या 01663 है, जो 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी. साथ ही ट्रेन संख्या 01664, सहरसा-रानी कमलापति स्पेशल 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.

गाड़ी संख्या 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को और गाड़ी संख्या 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को खुलेगी.

Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news

#समसतपर #क #रसत #कलकत #दलल #और #हवड #जन #हग #आसन.. #चलग #दरजनभर #समर #सपशल #टरन

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *