बुरहानपुर (मध्य प्रदेश): हनुमानजी के अनेकों मंदिर आपने देखे होंगे, बड़ी से लेकर छोटी प्रतिमाओं के दर्शन भी किए होंगे, लेकिन हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) के अवसर पर हम आपको एक ऐसी प्रतिमा के दर्शन कराते हैं, जिसका आकार तिल-तिल बढ़ रहा है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में स्थित यह मंदिर करीब 400 साल पुराना है. इस मंदिर में लोग शादी-ब्याह और बच्चों के लिए मन्नतें मांगने आते हैं, जो बजरंगबली पूरी भी करते हैं. मन्नतें पूरी होने पर भक्त चोला चढ़ाते हैं.
Local 18 को मंदिर के पुजारी जय राम हरि ने बताया कि राजा राव रतन हनुमान जी का ये 400 साल पुराना मंदिर है. इस मंदिर में हनुमान जी की 2 फीट की प्रतिमा थी. अब यह प्रतिमा करीब 4 फीट की हो गई है. यह प्रतिमा तिल-तिल बढ़ रही है. यहां पर शादी, व्यापार और बच्चों के लिए लोग मन्नते मांगते हैं. मन्नत पूरी होने पर चोला चढ़ाया जाता है. गुड़ और चने का प्रसाद बांटा जाता है. मन्नत मांगने वाले भक्त पांच शनिवार को हनुमानजी के यहां पर अर्जी लगाने के लिए पहुंचते हैं.
राजा राव रतन ने हनुमान जी के मंदिर की थी स्थापना
मंदिर के पुजारी का कहना है कि राजा राव रतन बुरहानपुर के सूबेदार हुआ करते थे. उनके द्वारा इस मंदिर की स्थापना की गई थी. तभी से इस मंदिर का नाम राजा राव रतन हनुमान जी मंदिर पड़ा. यहां पर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के भक्त भी दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं. 23 अप्रैल को भी यहां हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. मंदिर पर प्रसादी का भी आयोजन होगा.
ऐसी है मंदिर की मान्यता
मंदिर की ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त मन्नत पूरी होने पर चोला चढ़ाते हैं. चोला चढ़ाने से यह हनुमान जी की प्रतिमा तिल तिल बढ़ती जा रही है. चोले में सिंदूर होता है उस सिंदूर से यह प्रतिमा बढ़ रही है.
.
Tags: Hanuman Jayanti, Hanuman mandir, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 11:44 IST
#फट #क #हनमनज.. #फट #क #ह #गए #तलतल #कर #बढ़ #रह #मदर #म #परतम #यह #भ #लगत #ह #अरज