नई दिल्ली. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी महाकुंभ का शंखनाद शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को होने जा रहा है. पहले चरण का मतदान 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 102 संसदीय क्षेत्रों में होगा. इसमें 1625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है, जिनमें कई स्टार कैंडिडेट भी हैं. साथ ही, पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश (60 सीटें) और सिक्किम (32 सीटें) में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. मतदान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने वीडियो शेयर किया है. लोगों से इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेने का अपील किया है. पहले चरण में देश के कई लोकप्रिय उम्मीदवारों के भाग्य का फैंसला होने वाला है.
पहले चरण में जो प्रमुख उम्मीदवार हैं, उनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई और द्रमुक की कनिमोई शामिल हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ, दयानिधि मारन, के अन्नामलाई, कार्ति चिदम्बरम, तमिलिसाई सुंदरराजन, वरुण गांधी के जगह पर पीलीभीत से जितिन प्रसाद के भी भाग्य का फैसला होगा.
35.67 लाख लोग बने पहली बार मतदाता
निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हो कर शाम छह बजे तक चलेगा. आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है. इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं. 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं. इसके साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं.
NDA vs India
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और अधिक सीटें जीतने के लिए प्रयास कर रहा है वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक 2014 और 2019 के चुनावों में लगातार हार के बाद वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.
इन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान
पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान होगा. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम समाप्त हो गया.
2019 में कांग्रेस के एलायंस को 102 सीटें मिली थीं
पिछले चुनाव (2019) में संप्रग ने इन 102 सीटों में से 45 और राजग ने 41 सीटें जीती थीं. निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 41 हेलीकॉप्टर, 84 विशेष रेलगाड़ियां और लगभग एक लाख वाहन तैनात किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर ‘माइक्रो’ पर्यवेक्षकों की तैनाती के साथ ही 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग (इंटरनेट पर प्रसारण) की जाएगी. इसके अतिरिक्त 361 पर्यवेक्षक (127 सामान्य, 67 पुलिस और 167 व्यय पर्यवेक्षक) मतदान से पहले ही अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं. वे आयोग की ‘‘आंख और कान’’ के रूप में काम करेंगे वहीं कुछ राज्यों में विशेष पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये गये हैं.
2 साल से चल रही है तैयारी
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार पिछले दो साल से लोकसभा चुनाव की तैयारियों का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के एक सम्मेलन की अध्यक्षता की थी. पहले चरण में मैदान में उतरे प्रमुख नेताओं में नागपुर से नितिन गडकरी, अरुणाचल प्रदेश (पश्चिम) से किरेन रीजीजू, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, असम के डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से जितेंद्र सिंह और राजस्थान के अलवर से भूपेन्द्र यादव शामिल हैं.
छिंदवाड़ा से नकुलनाथ
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ छिंदवाड़ा से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से, चुनाव निकाय ने पिछले चुनावों में कम मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही एक सम्मेलन भी आयोजित किया था.
जोश गर्मी को मात दे देगा
देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी के मद्देनजर कुमार ने कहा कि मौसम को देखते हुए लोगों को सावधानियां बरतनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं जानता हूं कि भारतीय मतदाताओं का जोश गर्मी को मात दे देगा.’ उन्होंने कहा ‘हमारे महान लोकतंत्र में, चुनाव आपका है, विकल्प आपका है… आप सरकार का फैसला कर रहे हैं। आप अपने लिए, अपने परिवार और बच्चों के लिए, अपने गांव या कस्बे के लिए और निश्चित रूप से देश के लिए ऐसा कर रहे हैं. ’’कुमार ने लोगों से मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें ‘अपने एक मत’ की ताकत को कभी कम नहीं आंकना चाहिए.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 24:05 IST
#रजय #सट #और #उममदवर.. #आज #स #हग #लकसभ #क #शखनद #News18 #हद