पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला के रहने वाले योगेश दिल्हौर ने सिविल सर्विसेज के एग्जाम में बड़ी कामयाबी हासिल की है. योगेश का आईएएस बनने का सपना अब पूरा हो गया. उन्हें सिविल सर्विसेज परीक्षा में 55वां रैंक मिला बै.
जानकारी के अनुसार, अभी सरकारी नौकरी कर रहे हैं. नौकरी के साथ ही उन्होंने तैयारी की. उनके पिता पंचकूला के रायपुररानी ब्लॉक में ग्राम सचिव रहे हैं.
योगेश दिल्हौर सिंह मूल रूप से सोनीपत जिले से हैं, लेकिन उनके पिता अब पंचकूला में सैटल हैं. योगेश अब रायपुरानी में रहते हैं. उनके पिता बीडीपीओ कार्यालय रायपुररानी में पूर्व ग्राम सचिव रह चुके हैं.
योगेश के पिता ने बताया कि जब उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर ली है तो पूरे परिवार में खुशी से झूम उठा. योगेश ने पिता रणबीर सिंह को मुंह मीठा करवाकर बधाई दी. पूर्व ग्राम सचिव रणबीर सिंह ने बताया कि उनके बेटे का जन्म गांव रूखी जिला सोनीपत में हुआ था. उन्होंने बताया कि मैं आर्मी में था तो मेरे बेटे ने देशभर में अलग अलग जगह आर्मी पब्लिक स्कूलों में पढ़ाई की. योगेश ने दसवीं और बारहवीं कक्षा पंचकूला से पास की. बाद में नेशनल लॉ स्कूल बैंगलोर लॉ की.
उन्होंने बताया कि उनके बेटे को अलग अलग भाषाएं सीखने का शौक है. वो अपने नोट्स खुद बनाता है और बार बार उन्हें पढ़ता और लिखता है. योगेश ने एनसीआरटी की किताबों की मदद से ही एग्जाम क्रैक किया. पंचकूला से मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला विकास एवम पंचायत अधिकारी पंचकूला राजन सिंगला ने फोन पर रणबीर सिंह को बधाई दी है.
अभी क्या कर कर रहे हैं योगेश
योगेश मौजूदा समय में इंडियन डिफेंस इस्टेट सर्विसेज में नौकरी कर रहे हैं. वह हिमाचल प्रदेश के सोलन के जिले के सबाथू में तैनात हैं. यह उनका छठा प्रयास था. उन्होंने साल 2018 में कॉरपोरेट लॉयर के तौर भी नौकरी की है. बाद में फिर उन्होंने यूपीएसपी में जाने की सोची. तैयारी के दौरान जब वह बीमार भी हो गए थे.
.
Tags: Haryana News Today, Indian Army news, Inspiring story, Success Story, Upsc exam, Upsc exam result, UPSC results, Upsc topper
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 12:09 IST
#NCRT #बकस #स #पढई.. #भषए #सखन #क #शक #परव #गरम #सचव #क #बट #बन #IAS #अफसर #छठ #परयस #म #मल #कमयब