फोन चलाने का शौक नहीं… रात- रातभर जागकर की पढ़ाई, 5वी रैंक हासिल कर जिले का टॉपर बना राहुल

फोन चलाने का शौक नहीं… रात- रातभर जागकर की पढ़ाई, 5वी रैंक हासिल कर जिले का टॉपर बना राहुल

अलीगढ़: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के साइंस टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं में उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के इगलास से राहुल उपाध्याय ने प्रदेश में पांचवें नंबर की रैंक हासिल कर जिला टॉप किया है.

राहुल उपाध्याय अलीगढ़ के तहसील इगलास के विष्णु दत्त शर्मा इंटर कॉलेज के छात्र हैं. राहुल उपाध्याय के पिता हरपाल उपाध्याय एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है. राहुल उपाध्याय ने 97% अंक हासिल कर प्रदेश में 5वां नंबर व जिले में टॉप किया है. राहुल के परिवार में खुशी का माहौल है. मिठाई के साथ-साथ बधाई देने का तांता लगा हुआ है.

जानकारी देते हुए राहुल उपाध्याय ने बताया कि मैंने इसी साल क्लास 12th के पेपर दिए है, जिसमें मेरे 500 में से 485 अंक आए हैं जो 97 परसेंट बनते हैं. टॉपर की लिस्ट में मेरा जिले में पहला नंबर और प्रदेश में 5वां नंबर आया है. इसका पूरा श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और गुरु जन को दिया है. उन्होंने बताया कि भविष्य में वह आईआईटी कर इंजीनियर बनना चाहता हैं. पढ़ने की अच्छी प्रेरणा उनको अपने पिता और गुरु से मिली है. इसके अलावा पिछले साल भी जिन स्टूडेंट्स ने टॉप किया था उनसे भी उन्हें प्रेरणा मिली है. उनका अपने गुरुजी से कहना है कि अब तक जैसा उन्होंने पढ़ाया है वैसे ही पढ़ाते रहें. ताकि, मेरे जैसे बच्चे आगे बढ़ सकें.

जिले का टॉपर राहुल उपाध्याय के पिता का नाम हरपाल उपाध्याय है. उन्होंने बताया कि राहुल उनका छोटा बेटा है और उसके 12वीं क्लास में 97% नंबर आए हैं. राहुल बहुत मेहनत करता है. उसे हमेशा पढ़ाई करते हुए देखा है. पता नहीं वह कब सोता है और कितना पढ़ता है. मेरे बेटे राहुल को मोबाइल चलाने या और दूसरे फिजूल के कामों का बिल्कुल शौक नहीं है. इसका नतीजा यह रिजल्ट बता रहा है. आगे उन्होंने बताया कि राहुल आगे IIT करेगा.

Tags: 10th Board result, 12th Board exam, Aligarh news, Class 10th Results, Local18

#फन #चलन #क #शक #नह.. #रत #रतभर #जगकर #क #पढई #5व #रक #हसल #कर #जल #क #टपर #बन #रहल

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *