बाराबंकी. बाराबंकी जिले में एक पुराने तालाब की खुदाई के दौरान प्राचीन शिवलिंग और उस पर बनी प्रतिमा मिली है. जेसीबी से तालाब खुदाई के दौरान शिवलिंग और उसपर बनी भव्य प्रतिमा मिलने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जानकारी होते ही जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. सभी ने प्रतिमा की पूजा-अर्चना की और हर-हर महादेव के नारे लगाए. खुदाई के दौरान मिली शिवलिंग और उस पर बनी भव्य प्रतिमा हजारों साल पुरानी प्राचीन बताई जा रही है.
बाराबंकी जिले के सिद्धौर कस्बे में मोहल्ला अमहट में स्थित एक तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए रविवार को जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. खुदाई हो रही थी इसी दौरान जमीन के अंदर से खट की आवाज आई. ड्राइवर ने साथी मजदूरों को मिट्टी हटाने को कहा. जब मिट्टी हटाई गई तो शिवलिंग और उस पर बनी भव्य प्रतिमा मिली. प्रतिमा मिलने के बाद खुदाई रोक दी गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
लेडी प्रोफेसर 3 दिन तक मनाती रहीं UPSC में सफल होने का जश्न, फिर हो गया मोए-मोए, गफलत की सच्चाई उड़ा देगी होश
खुदाई के दौरान प्रतिमा मिलने की खबर मिलते ही नगर की अध्यक्ष रमंता रावत, सिद्धौर ब्लॉक प्रमुख आरती रावत और बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी राजरानी रावत मौके पर पहुंची. सभी ने शिवलिंग और उसपर बनी प्रतिमा की पूजा अर्चनाकर लोक कल्याण की कामना की. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए. जानकारों का कहना है कि खुदाई के दौरान मिली यह शिवलिंग और उसपर बनी प्रतिमा हजारों साल पुरानी प्राचीन है.
.
Tags: Barabanki News, Bizarre news, UP news
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 24:59 IST
#JCB #स #तलब #म #चल #रह #थ #खदई #अचनक #आई #अजब #आवज #फर #ज #मल #फट #रह #गई #आख