पत्नी को मिली सरकारी नौकरी तो पति को लग गई मिर्ची, चिढ़कर रख दी अनोखी शर्त, बोला- तभी साथ रखूंगा जब…

पत्नी को मिली सरकारी नौकरी तो पति को लग गई मिर्ची, चिढ़कर रख दी अनोखी शर्त, बोला- तभी साथ रखूंगा जब…

आगरा. आगरा में पति-पत्नी के बीच विवाद की अनोखी वजह सामने आई है. पत्नी लेखपाल बन गई तो पति को खुन्नस हो गई, और उसने जीवनसंगिनी को ही छोड़ने का निर्णय ले लिया. मामला पुलिस से होता हुआ परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा तो काउंसलर्स ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकल सका, और काउंसलर्स ने अगली तारीख दे दी है. मामला आगरा के शमशाबाद का है.

पति-पत्नी दोनों ही शमशाबाद क्षेत्र के रहने वाले है. दोनों की 13 साल पहले शादी हुई थी. पत्नी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी. अंतत: उसे सफलता मिली और लेखपाल बन गई. पत्नी के लेखपाल बनने के बाद शुरू में तो सभी कुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ दिन बाद दोनों में विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि महिला अपनी सुसराल को छोड़ मायके में रहने लगी, और थाना शमशाबाद में पति की शिकायत की. महिला की शिकायत सुन पुलिस ने भी माथा पकड़ लिया.

पीड़ित महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह उसे सरकारी नौकरी छोड़ने के लिए कहता है, और वह जॉब छोड़ना नहीं चाहती है. पति का कहना है कि पत्नी सरकारी नौकरी में इतनी व्यस्त है कि घर परिवार को ही भूल गई है. घर का कोई काम नहीं करती है. नौकरी लगने के बाद उसको घमंड आ गया है. हालांकि पत्नी ने कहा है कि नौकरी से पहले उसको अपने पति से पैसे लेने पड़ते थे, लेकिन अब वह खुद कमाती है, और खुद अपना खर्चा उठाती है. इससे पति को चिढ़ होती है.

परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला
मामला पुलिस से होता हुआ परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया. काउंसलर्स ने दोनों पक्षों बुलाया. दोनों के एकदूसरे पर काउंसलर्स के सामने आरोप लगाए. काउंसलर्स डॉक्टर अमित गौड़ ने बताया दोनों को समझाने का प्रयास किया गया है. फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकला है. अगली तारीख दी गई है. अगर तब भी कोई नतीजा नहीं निकलेगा तो दोनों को अलग-अलग रहने पर फैसला किया जाएगा.

Tags: Agra news, Bizarre news, UP news

#पतन #क #मल #सरकर #नकर #त #पत #क #लग #गई #मरच #चढ़कर #रख #द #अनख #शरत #बल #तभ #सथ #रखग #जब..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *