मतदान जागरूकता के लिए अनोखा प्रयास, मेरठ में डॉक्टर से लेकर होटल संचालक दे रहे हैं विशेष छूट

मतदान जागरूकता के लिए अनोखा प्रयास, मेरठ में डॉक्टर से लेकर होटल संचालक दे रहे हैं विशेष छूट

मेरठः लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 में ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान करें. इसको लेकर मेरठ जिला प्रशासन द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है. इसमें वह सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ डॉक्टर और होटल संचालकों के माध्यम से भी लोगों में एक ही मैसेज देना चाहते हैं. प्रत्येक व्यक्ति मतदान करें. इसी कड़ी में मेरठ प्रशासन की अपील के बाद मेरठ के आईएमए से संबंधित कुछ डॉक्टर एवं हारमनी होटल संचालक द्वारा भी मतदान करने वाले मतदाताओं को विशेष ऑफर प्रदान किया जा रहा है. ताकि, मतदान प्रतिशत बढ़ सके.

आईएमए की पूर्व सचिव डॉ मनीषा त्यागी ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि मेरठ प्रशासन के साथ आईएमए पदाधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें निर्णय लिया गया है कि जो भी मतदाता मतदान में सहभागिता निभाते हुए अपने फर्ज को निभाएंगे. ऐसे सभी लोगों को 4 दिन तक आईएमए से संबंधित कुछ डॉक्टरों द्वारा ओपीडी शुल्क के लिए 20 से 25% तक की विशेष छूट प्रदान की जाएगी. डॉ मनीषा के अनुसार, इस छूट का लाभ वर्तमान समय में इलाज करा रहे मरीजों के साथ-साथ जो भी नए मरीज दिखाने आएंगे. उन सभी को लाभ मिल सकेगा. इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि एक विशेष मोहर भी बनवाई जा रही है जो ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों के पर्चे पर लगाई जाएगी. ताकि, प्रत्येक व्यक्ति मतदान के प्रति जागरूक हो सके..

होटल में भी मिलेगी हर मेन्यू पर छूट
होटल हारमनी के संचालक नवीन अरोड़ा ने लोकल-18 से बातचीत करते हुए बताया कि मतदान वाले दिन जो भी मतदाता मतदान करने के बाद अपने परिवार के साथ होटल में डिनर करने के लिए आएंगे. उन सभी मतदाताओं को 20% तक की छूट प्रदान की जाएगी. इसके लिए 26 अप्रैल 2024 को शाम 7:30 से 11:00 बजे तक का टाइम निर्धारित किया गया. उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़े.

मतदान बढ़ाने के लिए जागरूकता
मेरठ में वोट जागरूकता के लिए मेरठ प्रशासन द्वारा अच्छी पहल अपनाई जा रही है. विभिन्न सामाजिक संस्थाएं भी वोटरों को अपने-अपने तरीके से जागरूक करने में लगी हुई है. ऐसे में देखना होगा 26 अप्रैल को जब वोटिंग होगी. उसके बाद मतदाताओं पर इसका कितना असर देखने को मिलेगा.

Tags: Local18, Meerut news

#मतदन #जगरकत #क #लए #अनख #परयस #मरठ #म #डकटर #स #लकर #हटल #सचलक #द #रह #ह #वशष #छट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *