सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम अपने भव्य महल में बीते 22 जनवरी को विराजमान हुए हैं. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद देश-विदेश के राम भक्त धर्म नगरी अयोध्या पहुंचकर बालक राम का दर्शन पूजन कर रहे हैं. इसी बीच राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर से जुड़ी अहम जानकारी राम भक्तो से साझा की है.
राम मंदिर के महासचिव चंपत राय ने बताया कि जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं तब से लेकर अभी तक 1.5 करोड़ राम भक्तों ने रामलला के दर्शन किए हैं. चंपत राय ने बताया कि हर दिन एक लाख से अधिक लोग मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं. मंदिर निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए महासचिव चंपत राय ने बताया कि अभी तक केवल भूतल का निर्माण ही पूरा हुआ है. मंदिर के चारों तरफ 14 मी चौड़ी सुरक्षा दीवार बनाया जा रहा है और इस दीवार को परकोटा कहा जाता है. इस परकोटे में 6 और मंदिर बनाए जाएंगे. जिसमें भगवान शंकर, भगवान सूर्य, माता अन्नपूर्णा ,भगवान हनुमान का भी मंदिर होगा.
इन मंदिरों का भी निर्माण
चंपत राय ने मंदिर की खासियत के बारे में भी राम भक्तों से जानकारी साझा की है. चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर में प्रभु राम के अलावा मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य ,महर्षि वशिष्ठ के भी मंदिर बनाए जाएंगे. इसके साथ ही माता शबरी, माता अहिल्या, जटायु के भी मंदिर का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर परिसर में हरियाली को भी विकसित किया जाएगा .
.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 18:38 IST
#मतर #महन #म #करड़ #भकत #न #कए #रमलल #क #दरशन…तज #स #जर #ह #नरमण #News18 #हद