छपरा से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे लालू यादव, रूड़ी और रोहिणी को देंगे टक्कर, यह काम न कर पाए तो 6 माह में इस्तीफा

छपरा से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे लालू यादव, रूड़ी और रोहिणी को देंगे टक्कर, यह काम न कर पाए तो 6 माह में इस्तीफा

विशाल कुमार/ छपरा. सांसद, मुख्यमंत्री, रेलमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नाम तो आपने खूब सुना होगा. लेकिन, आज हम आपको छपरा के एक ऐसे लालू प्रसाद यादव से मिलवा रहे हैं, जिन्होंने आजतक एक भी चुनाव नहीं जीता है. यह अलग बात है कि वे अबतक वार्ड पार्षद से लेकर राष्ट्रपति चुनाव तक के लिए कई बार नामांकन जरूर कर चुके हैं. लालू यादव कहते हैं कि जबतक वे कोई भी चुनाव जीत नहीं जाते, तबतक लड़ते रहेंगे. लोकतंत्र है, उन्हें चुनाव लड़ने से कोई नहीं रोक सकता है. इस बार भी वे छपरा संसदीय क्षेत्र से ताल ठोक रहे हैं.

नाम और करनामे हैं अजीबोगरीब
छपरा के लालू प्रसाद यादव अपने नाम और कारनामे को लेकर जाने जाते हैं. लालू प्रसाद यादव कोई नौकरी नहीं करते हैं और ना ही इन्हें कोई सपोर्ट करता है. घर में इकलौते भाई हैं. 5 से 6 बीघा जमीन है. इसमें वे जमकर खेती करते हैं. खेती की कमाई से ही घर चलाते हैं और बचे पैसे से चुनाव लड़ते हैं. लालू प्रसाद यादव सारण जिले के मढ़ौरा के निवासी हैं. लालू कहते हैं कि उन्हें एलएलबी करने का शौक था. कोर्स में एडमिशन भी कराया, लेकिन रुपए की कमी के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी. लेकिन एक बार फिर से एलएलबी में एडमिशन करा लिया है और पढ़ाई भी कर रहे हैं.

24 साल में लड़ चुके 10 चुनाव, 11वें की तैयारी
छपरा के लालू प्रसाद को वार्ड पार्षद से लेकर राष्ट्रपति तक के चुनाव में आजतक ना तो कभी सफलता मिली है और ना ही वे हार मान रहे हैं. इस बार फिर से छपरा संसदीय क्षेत्र से सांसद पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. इन्होंने सबसे पहले 2001 में मढ़ौरा नगर पंचायत के वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ा. फिर 2006 और 2011 में भी पार्षद का चुनाव लड़ा. उसके बाद 2014 में छपरा से लोकसभा का चुनाव लड़ा.

2015 में विधानसभा, 2016 में एमएलसी और 2017 में दिल्ली जाकर राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया. 2019 में फिर लोकसभा, 2020 में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी और 2022 में स्नातक एमएलसी का चुनाव लड़ा. इस बार भी छपरा से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. लालू यादव के सामने राजद से रोहिणी आचार्य प्रत्याशी हैं वहीं बीजेपी से राजीव प्रताप रूड़ी को टिकट मिला है.

जब तक जीतेंगे नहीं, लड़ते रहेंगे चुनाव
लोकल 18 बिहार से लालू प्रसाद यादव ने बताया कि पहली बार वे पार्षद का चुनाव कुछ ही मतों से हार गए थे. लेकिन हिम्मत नहीं हारी. पढ़ाई भी कर रहे हैं और चुनाव भी लड़ रहे हैं. वे बताते हैं कि अगर चुनाव जीत गया और 6 महीने के अंदर रोजी-रोजगार के लिए कुछ नहीं कर पाया तो पद से इस्तीफा दे दूंगा. वे बताते हैं कि सांसद बनने के बाद सबसे पहले मढ़ौरा चीनी मिल स्टार्ट करवाऊंगा. इसके साथ ही कई कारखाने लगवाऊंगा, ताकि लोगों को रोजगार मिले. उन्होंने कहा कि जबतक जीतेंगे नहीं, चुनाव लड़ते रहेंगे.

यह भी पढ़ें : बिहार के कश्मीर में बुलेट से भी कम है जमीन का रेट, फार्म हाउस बनाने के लिए परफेक्ट है ये जगह

Tags: Bihar News, Chapra news, Lalu Prasad Yadav, Local18, RJD

#छपर #स #लकसभ #क #चनव #लड़ग #लल #यदव #रड #और #रहण #क #दग #टककर #यह #कम #न #कर #पए #त #मह #म #इसतफ

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *