पंकज सिंगटा/शिमलाः हिमाचल प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है. हिमाचल के शहरों सहित दूरदराज क्षेत्रों के विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. ऐसा ही कारनामा हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला की दूरदराज पंचायत मुंडू के विद्यार्थियों ने कर दिखाया है. राजकीय उच्च पाठशाला मुंडू के 7 बच्चों ने राज्यस्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया है और सभी बच्चों ने विभिन्न भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए. ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों में प्रियांशिका, रंजना, नेहा, अखिल, सुदर्शन, ऋतिक और सुरेश शामिल रहे.
राजकीय उच्च पाठशाला मुंडू के इंचार्ज ईश्वर शर्मा और शारीरिक शिक्षक अमर वर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी. ईश्वर शर्मा ने कहा कि राज्यस्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन जिला मंडी के सुंदरनगर में किया गया था. सभी 7 बच्चों ने यहां अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया और मुंडू स्कूल सहित जिला शिमला का नाम रोशन किया. स्कूल इंचार्ज ने इन मेडलों का श्रेय शारीरिक शिक्षक अमर वर्मा को दिया.
120 प्रतिभागियों ने लिया था भाग
राजकीय उच्च पाठशाला मुंडू के शारीरिक शिक्षक और जिला शिमला के कोच अमर वर्मा ने बताया कि सुंदरनगर में संपन्न हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 6 जिलों के 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिला शिमला से कुल 23 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमे जिला शिमला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 17 गोल्ड और 6 सिल्वर मेडल हासिल किए. बीते वर्ष हुई प्रतियोगिता में मुंडू स्कूल के 8 छात्रों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमे विद्यार्थियों ने 5 मेडल प्राप्त किए थे.
दूरदराज क्षेत्र का नाम किया रोशन
जिला शिमला से कुल 23 बच्चे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे. राजकीय उच्च विद्यालय मुंडू से एक ही स्कूल के 7 बच्चों ने गोल्ड जीत कर जिला शिमला सहित दूरदराज क्षेत्र मुंडू का नाम भी रोशन किया है. बच्चों ने अपनी इस उपलब्धि का क्षेत्र अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है. यह 7 खिलाड़ी अब जून में राजस्थान के जयपुर में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
.
Tags: Himachal pradesh news, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 12:40 IST
#Schoolchildrenfromremoteareasprovedtheirmettle #News18 #हद