हाइलाइट्स
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आगे भी तेजी की उम्मीद.
मार्केट में वृहद स्तर पर तेजी की ही उम्मीद है.
बाजार जानकार के अनुसार, कंपनी से जुड़े अन्य शेयर भी बढ़ेंगे.
नई दिल्ली. वोडाफोन-आइडिया का शेयर मंगलवार को लगभग 12 प्रतिशत चढ़ गया. इससे एक दिन पहले कंपनी ने देश के सबसे बड़े अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिये 18,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी का शेयर बीएसई में 11.64 प्रतिशत उछाल के साथ 14.39 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 14.42 प्रतिशत उछलकर 14.75 रुपये तक पहुंच गया था.
एनएसई में कंपनी का शेयर 11.24 प्रतिशत चढ़कर 14.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 14.34 प्रतिशत चढ़कर 14.75 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था. कंपनी का बाजार मूल्यांकन (एमकैप) भी 7,517.98 करोड़ रुपये उछाल के साथ 72,122.42 करोड़ रुपये हो गया. सोमवार को पेशकश की समाप्ति पर 8,011.29 करोड़ शेयर के लिए आवेदन किए गए, जो निर्गम आकार
का 6.99 गुना है.
ये भी पढ़ें- ऊपर दौड़ेंगे हिरण और लंगूर, नीचे भागेगी आपकी कार, पहाड़ को चीरकर पहुंचेंगे मुंबई, आसान होगा 1350KM का रास्ता
इससे पहले, कंपनी ने 490 करोड़ शेयर बेचकर एंकर निवेशकों से 5,400 करोड़ रुपये जुटाये थे. इसे मिलाकर कंपनी ने लक्षित 18,000 करोड़ रुपये जुटाए. भारतीय बाजार में यह अभी तक का सबसे बड़ा एफपीओ है। इससे पहले सबसे बड़ा एफपीओ 2020 में यस बैंक का 15,000 करोड़ रुपये का था.
एक्सपर्ट की राय
प्राइम सिक्योरिटीज के एमडी एन जयकुमार ने कहा है कि बाजार का ब्रॉड डायरेक्शन ऊपर की तरफ है. उन्होंने कहा कि आगे कमोडिटी और टेलीकॉम शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है. उनका कहना है कि बाजार ही आगे ऊपर की ओर जाने वाला है और ऐसे में कई इंडिविजुअल शेयरों में भी तेजी आएगी. उन्होंने वोडाफोन आईडिया में निवेश को आश्चर्यजनक करार दिया है. उनका कहना है कि आगे वोडाफोन आइडिया और इससे जुड़े इंडस टावर के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है.
(भाषा के इनपुट के साथ)
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Idea, Vodafone, Vodafone-Idea merger
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 20:22 IST
#बदलन #वल #ह #वडफन #आइडय #क #नवशक #क #दन #एक #दन #म #फसद #चढ #गए #शयर #कय #रह #वजह