रिपोर्ट-भरत चौबे
सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी जिले में आसमान से आग बरस रही है. यहां पारा तेजी से चढ़ गया है. यहां दिन का तापमान अभी से 44 डिग्री तक पहुंच गया है. हालात को देखते हुए डीएम ने स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव कर दिया है. साथ ही लोगों को लू से बचने की सलाह दी है.
सीतामढ़ी तप रहा है. यहां गर्मी की तपिश काफी बढ़ गई है. हाल ये है कि सुबह होते ही सूरज आग उगलने लगता है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल होने लगा है. विशेष जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं. तापमान 42 से 44 डिग्री तक पहुंच चुका है. गर्मी से हर कोई हलकान है. लोगों की इस परेशानी को प्रशासन भी महसूस कर रहा है. डीएम रिची पांडेय ने लोगों को लू और भीषण गर्मी से बचने की सलाह दी है और बच्चों की परेशानी को समझते हुए स्कूलों का टाइम बदल दिया है. डीएम के इस निर्णय से अभिभावक और बच्चों को बड़ी राहत मिली है.
अब ये रहेगा स्कूलों का टाइम
डीएम ने गर्मी को देखते हुए आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की. इसमें भीषण गर्मी से उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा की और इससे निपटने की रणनीति बनाई गई. डीएम पांडेय ने डीईओ को निजी स्कूलों के संचालन के टाइमिंग में बदलाव करने का निर्देश दिया. डीएम से निर्देश मिलने के बाद डीईओ ने निजी स्कूलों के अध्यक्ष और सचिवों की बैठक बुलाकर टाइम-टेबल के मुद्दे पर चर्चा की. डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने स्कूलों का समय सुबह 6:30 से 11:30 तक कर दिया है. डीईओ ने कहा अगर इसके बाद कोई स्कूल खुला पाया गया तो संबंधित संचालक के विरुद्ध कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
डीएम ने जारी की एडवायजरी
डीएम रिची पांडेय ने जनता के लिए एडवाजरी जारी की है. उन्होंने कहा गर्मी के मौसम में गर्म हवाओं और लू से शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जो जानलेवा साबित हो जाता है. इससे बचाव के लिए
– हल्के रंग के ढीले और सूती कपड़े पहनें.
-गमछे या टोपी से सिर को ढकें.
-हल्का भोजन करें. अधिक जल वाले मौसमी फल तरबूज, खीरा, ककड़ी, संतरा खाएं.
-धूप में जाने से बचें और पीने का पानी साथ रखें.
– लू लगने पर नींबू पानी, नमक-चीनी का घोल, छाछ/लस्सी या शर्बत का सेवन करें ताकि शरीर में जल की मात्रा बनी रहे.
-अधिक तापमान में काम करने से बचें. चाय कॉफी जैसे गर्म पेय पदार्थ, तंबाकू, मादक पदार्थों का सेवन न करें.
-यदि किसी भी व्यक्ति को उल्टियां हो रही हैं या बेहोश हो जाए तो उसे कुछ भी खाने-पीने न दें.
-गर्मी में आग लगने की घटनाएं काफी होती हैं. आग लगने पर तुरंत टॉल फ्री नंबर 101 या अग्निशमन कार्यालय के नंबर 06226-250001 पर सम्पर्क करें.
.
Tags: Bihar education, Heat Wave, Local18
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 24:00 IST
#सतमढ #म #आसमन #स #बरस #आग #पर #डगर #पर #सकल #क #समय #म #बदलव #डएम #न #जर #क #एडवयजर