यूपी के इस शहर में हैदराबाद के इंजीनियरों ने डाला डेरा, सिटी को हाईटेक करने की तैयारी

यूपी के इस शहर में हैदराबाद के इंजीनियरों ने डाला डेरा, सिटी को हाईटेक करने की तैयारी

फिरोजाबाद: यूपी का फिरोजाबाद भी अब हाईटेक होने जा रहा है. इसके लिए बाहर से आए इंजीनियरों ने डेरा डाल लिया है. शहर के बाजार से लेकर तंग गलियों तक में CCTV लगाए जा रहे हैं. ताकि, पूरे शहर में नजर रखी जा सके. इसके साथ ही इसे इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के जरिए जोड़ा जाएगा. इसके लिए करोड़ों रुपये भी खर्च किए जाएंगे. सेफ सिटी के जरिए सरकारी और गैर सरकारी इलाकों को कैमरे की नजर में कैद किया जाएगा. ताकि, अनेकों तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए.

सहायक अभियंता रामशंकर ने बताया कि बाजार से लेकर गली मोहल्लों की निगरानी के लिए 800 CCTV लगाए जाएंगे. सार्वजनिक एवं सरकारी संपत्ति पर लगे सीसीटीवी को ITMS के तहत जोड़ा जाएगा. सेफ सिटी योजना के जरिए शहर को कैमरों के जरिए कैद किया जा रहा है. इसके लिए दो करोड़ 78 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके लिए इंटेंस प्राइवेट लिमिटेड सिकंदराबाद हैदराबाद को नामित किया गया है.

आईटीएमएस से सीधे जुड़ेंगे कैमरे
शहर के सरकारी अस्पताल, पुलिस थाना एवं मुख्य बाजारों में लगे 800 कैमरे हर घटना पर नजर रखेंगे, जिससे संवेदनशील इलाकों में पुलिस की निगरानी तेज होगी. शहर के ककरऊ कोठी, बंबा चौराहा, आसफाबाद, रामनगर आदि जगह शहर की सीमावर्ती क्षेत्रों में है. इन कैमरों के जरिए आपराधिक किस्म के लोगों पर पुलिस की निगरानी तेज होगी.

पूरी तरह सेफ होगा शहर
सहायक अभियंता ने बताया कि इसके लिए करोड़ों खर्च हो रहे हैं. हैदराबाद के इंजीनियर काम में लगे हुए हैं. इन कैमरों से शहर वासियों को कई लाभ मिलेंगे. बाजारों में लगने वाली भीड़ और उस दौरान होने वाली घटनाओं को ये कैमरे आसानी से कैद कर सकेंगे. शहर के प्रमुख चौराहों से लेकर गली में भी कैमरों की नजर रहेगी. कंपनी के तकनीकी दल ने काम शुरु कर दिया है. सभी जगहों कैमरे लगना शुरू हो चुके हैं. इसके बाद शहर पूरी तरह सेफ रहेगा.

Tags: Firozabad News, Local18

#यप #क #इस #शहर #म #हदरबद #क #इजनयर #न #डल #डर #सट #क #हईटक #करन #क #तयर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *