शिमला. संघ लोकसेवा आयोग की तरफ से कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन का रिजल्ट घोषित किया है. यह परिणाम हिमाचल प्रदेश के लिए खुशखबरी लाया है. सीडीएस परिणाम में हिमाचल प्रदेश के रजत कुमार ने टॉप किया है.
जानकारी के अनुसार, सीडीएस के लिए कुल 197 बच्चों का चयन किया गया है. योग्यता, उम्र और शिक्षा के आधार पर इन सभी का चयन किया गया था. इसमें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर के गोरड़ा गांव के युवक रजट कुमार ने देशभर में टॉप किया है. रजत ने इस एग्जाम के लिए कोई कोचिंग नहीं ली थी.
संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से सितंबर-2023 में यह परीक्षा आयोजित की गई थी. उधर, रजत कुमार ने परीक्षा में पूरे भारत में पहला स्थान पाकर हिमाचल प्रदेश, कांगड़ा और शाहपुर का नाम रोशन किया है. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
चंबा के युवक ने भी पास किया एग्जाम
उधर, हिमाचल प्रदेश के ही चंबा जिले के भरमौर इलाके के युवक ने भी यह परीक्षा पास की है. पंचायत छतराड़ी के सजल शर्मा ने सीडीएस एग्जाम पास किया है. मौजूदा समय में सजल शर्मा लद्दाख में पोस्टल असिस्टेंट के तौर पर नौकरी कर रहे हैं. छतराड़ी गांव के चमन शर्मा और कंचन शर्मा के घर जन्मे सजल की आरंभिक शिक्षा शिव शक्ति पब्लिक स्कूल छतराड़ी से हुई है. उन्होंने डिग्री कालेज धर्मशाला से बीएससी की पढ़ाई की है. सजल ने सीडीएस परीक्षा के लिए मिनर्वा चंडीगढ़, कर्नल नेहरू मेरठ और अमास दिल्ली से कोचिंग ली थी.
.
Tags: Army Bharti, CDS, Himachal Government, Himachal Pradesh News Today, Indian Army latest news, Kangra Valley, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 14:50 IST
#CDS #परकष #म #हमचल #क #यवक #रजत #क #डक #दशभर #म #कय #टप #News18 #हद