NTA JEE Mains Result 2024 Toppers List : जेईई मेन 2024 के सेशन-2 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें महाराष्ट्र के गजरे नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल की है. उन्होंने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. महाराष्ट्र के ही संजय मिश्रा ने दूसरी और हरियाणा के आरव भट्ट ने तीसरी रैंक हासिल की है. चौथे नंबर पर राजस्थान के आदित्य कुमार और पांचवें स्थान पर हुंडेकर विदिथ हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नतीजे के साथ जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ मार्क्स और टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. जेईई मेन सेशन-2 में कुल 56 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है. जेईई मेन सेशन-2 में सबसे अधिक टॉपर तेलंगाना से हैं. इसके बाद महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और राजस्थान हैं. तेलंगाना से 15 कैंडिडेट्स ने परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है. जबकि दिल्ली और हरियाणा से 2-2, और तमिलनाडु व कर्नाटक से 1-1 कैंडिडेट्स के 100 पर्सेंटाइल स्कोर हैं. एनटीए ने जेंडर और स्टेट वाइज टॉपर्स की लिस्ट जारी की है.
टॉप-5 में तीन कोटा कोचिंग के स्टूडेंट
जेईई मेन में एक बार फिर से कोटा की कोचिंग का दबदबा देखने को मिला है. टॉप 5 में से 3 स्टूडेंट कोटा कोचिंग से हैं. ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल करने वाले गजरे नीलकृष्ण निर्मल कुमार, दूसरी रैंक हासिल करने वाले दक्षेस संजय मिश्रा और रैंक-4 हासिल करने वाले आदित्य कुमार कोटा कोचिंग के हैं.
जेईई मेन सेशन-2 जेंडर वाइज टॉपर
एनटीए ने जेईई मेन सेशन-2 के टॉपर्स की लिस्ट स्टेट, जेंडर और कैटेगरी वाइज जारी की है. जेंडर वाइज टॉपर की बात करें तो कर्नाटक की सान्वी जैन ने पहली और दिल्ली की सान्या सिन्हा ने दूसरी रैंक हासिल की है. इसके बाद महाराष्ट्र के गजरे नीलकृष्ण निर्मल कुमार और दक्षेश संजय मिश्रा मिश्रा ने क्रमश : तीसरी और चौथी रैंक हासिल की है. नीलकृष्ण और संजय मिश्रा ने ओवरऑल ऑल इंडिया नंबर-1 और नंबर-2 रैंक हासिल की है.
स्टेट वाइज जेईई मेन सेशन-2 टॉपर
उत्तर प्रदेश- हिमांशु यादव
बिहार- प्रथम कुमार
राजस्थान- आदित्य कुमार
ये भी पढ़ें
NTA JEE Mains Result 2024: : जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट जारी, 56 कैंडिडेट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल स्कोर
.
Tags: Education news, JEE Main Exam, Jee main result
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 08:27 IST
#जईई #मन #म #नलकषण #न #कय #टप #कट #कचग #क #दबदब #टप #म #यह #क #सटडट #News18 #हद