भीषण गर्मी से तप रहा निमाड़, पारा पार गया 42 डिग्री सेल्सियस, जानें आपके आराध्य ओंकारेश्वर कैसे रहेंगे कूल?

भीषण गर्मी से तप रहा निमाड़, पारा पार गया 42 डिग्री सेल्सियस, जानें आपके आराध्य ओंकारेश्वर कैसे रहेंगे कूल?

अमित जायसवाल, खंडवा. कहते हैं कि भगवान को अपने भक्तों के भाव सबसे प्रिय होते हैं. इसका नजारा भी देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी के बीच खंडवा सहित निमाड़ में पारा 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. ऐसे में ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर को भीषण गर्मी में शीतलता प्रदान करने का प्रबंध किया है. उज्जैन के बाद अब ओंकारेश्वर में भी मटकियां रखकर स्वयंभू भगवान ओंकारेश्वर को गर्मी से बचाने के जतन किए जा रहे हैं. देश के 12 ज्योतिर्लिंग में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का स्थान चौथा है. यहां वैशाख की गर्मी के बीच मटकियां रखी गईं हैं. शिवलिंग पर मटकियों से सतत जल आता रहेगा. इस जलधारा से भगवान को शीतल रखा जाएगा.

Tags: Khandwa news, Mp news

#भषण #गरम #स #तप #रह #नमड #पर #पर #गय #डगर #सलसयस #जन #आपक #आरधय #ओकरशवर #कस #रहग #कल

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *