रोहतक. हरियाणा के रोहतक में एक शादी के दौरान फायरिंग की घटना देखने को मिली है. यहां पर बीती रात को 2 लोगों ने गोली मार दी. मृतक की पहचान दिल्ली पुलिस के पूर्व सिपाही के तौर पर हुई है. जो कि मौजूदा समय में फाइनेंसर का काम करता था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद घायल को पीजीपीआई ले जाया गया था. लेकिन यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकार के अनसार, रोहतक के किलोई गांव में एक शादी थी और यहां पर बारात आई थी. झज्जर के गांव डिगल से यह बारात किलोई गांव आई थी. बीती रात को बैक्वेंट हॉल में शादी का जश्न चल रहा था और खाना वाना चल रहा था. इस दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो आई और उसमें से दो बदमाश निकले और गोलियां चला दी. दोनों ने मंजीत और मंदीप नाम के दो युवकों पर गोलियां दागी. दोनों खाना खा रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने करीब 10 के करीब राउंड दागे और कुछ गोलियां मंजीत को सिर पर लगी. वहीं, मंदीप घायल हो गया.
मृतक मंजीत अहलावत दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल रहा है और अभी वह फाइनेंस का काम करता था. बताया जा रहा है कि मंजीत की हत्या के पीछे अमेरिका में बैठा हिमांशु भाऊ गैंगस्टर का हाथ है. घटना के बाद डीएसपी वीरेंद्र सिंह और एसएचओ प्रकाश चंद मौके पर पहुंचे थे और जांच पड़ताल की है. अब तक पुलिस और परिवार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, गैंगस्टर और फिरौती के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है. उधर, अब तक बदमाशों के बारे में जानकारी नहीं मिली है.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 13:25 IST
#Rohtak #Crime #शहनई #क #गज #क #ठयठय #हरयण #म #शद #क #दरन #दलल #पलस #क #परव #कनसटबल #क #हतय #म #बठ #गगसटर #पर #शक