रिपोर्ट- मनीष पुरी
भरतपुर. भरतपुर के अड्डा गांव के लोग खुश हैं. यहां की एक बेटी ने उनके गांव का नाम रौशन किया है. इस बेटी विनीता गुर्जर ने राजस्थान आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया. गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव, माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया. उनके घर परिवार में खुशी का माहौल है. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
विनीता के पिता गुर्जर देवसेना के राष्ट्रीय महासचिव नरोत्तम तंवर हैं. उन्होंने बताया जयपुर आर्म रेसलिंग एसोसिएशन की ओर से 14 अप्रैल को जयपुर के जगतपुरा स्थित पॉलीवुड पोलो एकेडमी में राजस्थान आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप हुई थी. विनीता ने यूथ केटेगरी में 60 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है.
ग्रामीणों ने किया सम्मान
प्रतियोगिता के समापन समारोह में रेसलिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कृपाल सिंह,वाइस प्रेसिडेंट नवनीत शर्मा और जनरल सेक्रेटरी जय सूद ने विनीता को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया. विनीता की इस उपलब्धि पर भरतपुर के ग्रामीणों और माता पिता सहित खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है. विनीता के प्रतियोगिता से वापस लौटने पर उस के गांव के बड़े बुजुर्ग एवं माता-पिता सहित ग्रामीणों ने उसका सम्मान भी किया.
अभी मंजिल और भी हैं
विनीता का लक्ष्य अब नेशनल चैंपियनशिप है. इसमें वो राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर बेहतर प्रदर्शन का पूरा प्रयास करेंगी. इससे पहले विनीता नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. माता पिता कहते हैं हमें विनीता पर गर्व है. मेडल जीतने कर उसने हमारा और हमारे क्षेत्र का नाम रोशन किया. पिता बताते हैं विनीता की शुरू से खेलकूद में काफी रूचि थी है. आगे भी वो भरतपुर का नाम रोशन करेगी.
.
Tags: Bharatpur News, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 19:20 IST
#Bharatpurs #daughter #Vineeta #won #gold #medal #State #Arm #Wrestling #Championship #News18 #हद