जौनपुर सीट पर बसपा ने कर दिया खेला! बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को दिया टिकट

जौनपुर सीट पर बसपा ने कर दिया खेला! बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को दिया टिकट

जौनपुर. देशभर में लोकसभा चुनाव की बयार है. इसी बीच बसपा ने जौनपुर सीट पर खेला कर दिया है. यहां से पार्टी ने बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. श्रीकला को टिकट मिलने के बाद से इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. यहां भाजपा की टिकट पर कृपा शंकर चुनावी समर में हैं, तो वहीं समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है.

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक पहले बाहुबली धनंजय सिंह के सपा से चुनाव लड़ने की अफवाहों से सियासी गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई थी. इसके बाद उन्हें सजा हो गई और उनका लोकसभा चुनाव लड़ना टल गया. आपको बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अपर सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीते 6 मार्च को अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में 7 साल की सजा सुनाई थी. एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायमूर्ति शरद त्रिपाठी ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके एक सहयोगी को दोषी करार दिया था. इस सजा के बाद ही यह तय हो गया था कि धनंजय अब आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.

जिला शासकीय अधिवक्ता सतीश पांडेय ने बताया था कि 10 मई 2020 को नमामि गंगे के परियोजना प्रबंधक के अपहरण, रंगदारी मांगने, षड्यंत्र रचने तथा अपशब्द कहने और धमकी देने के मामले में विशेष सांसद-विधायक कोर्ट के न्यायमूर्ति शरद कुमार त्रिपाठी ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम को दोषी ठहराया था.

जौनपुर सीट पर बसपा ने कर दिया खेला! बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को दिया टिकट

6 मार्च को कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई. अधिवक्ता ने बताया था कि मुजफ्फरनगर निवासी अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को लाइनबाजार थाने में अपहरण, रंगदारी तथा अन्य धाराओं में धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम पर भारतीय दंड संहिता की धारा 364, 386, 504, 506 तथा 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Jaunpur news

#जनपर #सट #पर #बसप #न #कर #दय #खल #बहबल #धनजय #सह #क #पतन #शरकल #रडड #क #दय #टकट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *