रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. साइबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए रोज नए तरीके खोज लाते हैं. ऐसी ही ठगी हजारीबाग के दिपुगढा निवासी माहरा के साथ हुई. जहां साइबर ठगों ने एक महीने के अंतराल में दो बार साइबर ठगी कर उनके खाते से 3 लाख 3 हज़ार रुपए उड़ा लिए.
भुक्तभोगी महारा ने बताया कि ठगी का पहला मामला उनके साथ 5 मार्च को घटा. उन्होंने मुंबई से प्रोटीन पाउडर मंगवाया था, जो मारुति कोरियर कंपनी के माध्यम से आ रहा था. डिलीवरी में देरी होने के कारण उन्होंने गूगल पर कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकाला. कस्टमर केयर से बातचीत के दौरान महारा को बताया गया कि अपने ऑर्डर को ट्रैक करने के लिए उन्हें फोन में कम्पनी का एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा. जिसके बाद उनसे एक नंबर पर दो रुपए तेज डिलीवरी के लिए पेमेंट करने के लिए बोला गया. इसके बाद शाम में उनके खाते से 96,795 रुपये कट गए. बैंक से पता करने के बाद पता चला कि यह पैसे गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर किए गए हैं.
फिर हो गया अकाउंट खाली
उन्होंने आगे बताया कि साइबर ठगी होने के पश्चात उन्होंने अपने सारे बैंक खातों में होल्ड लगा दिया था, ताकि किसी तरह के ट्रांजैक्शन ना हो पाए. लेकिन तभी उन्हें साइबर ठग ने फिर बैंक अधिकारी बन फोन किया और उन्हें बताया कि बैंक से हॉल हटाने के पश्चात उनके खाते में पैसे चले जाएंगे. लेकिन जब माहरा ने बैंक में पता किया तो उन्हें पता चला कि ये कॉल भी स्कैमर के द्वारा की गई थी.
लेकिन कुछ दिन बाद जब माहरा ने अपने निजी खर्च के लिए बैंक से होल्ड हटाया तो पुनः उनके दूसरे खाते से 2 लाख 34 हजार निकाल लिए गए.
क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट
हजारीबाग के साइबर एक्सपर्ट आकाश जैन ने बताया कि इस मामले को देखने के पश्चात यह लगता है कि फोन में ऐसा एप्लीकेशन डाउनलोड कराया गया था. इसके माध्यम से साइबर ठग, इनके फोन कहीं से भी हैंडल कर सकता है, कहीं से भी देख सकता है और वहीं 2 रुपए का पेमेंट इस उद्देश्य से करावाया गया होगा ताकि इनका यूपीआई पिन वह जान सके. इस तरह के ठगी से बचने के लिए कोई भी अनजान ऐप अपने फोन में इंस्टॉल न करें. साथ ही, किसी भी कस्टमर केयर का नंबर ऑफिशियल वेबसाइट से ही लें.
इस मामले को लेकर हजारीबाग कोर्रा थाना में एफआईआर दर्ज करवा दिया गया है. कोर्रा थाना के सीआई नंदकिशोर साहा ने कहा कि ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
.
Tags: Cyber Crime, Cyber Fraud, Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 11:55 IST
#सवधन #सइबर #ठग #न #नकल #ठग #क #नय #तरक #आपक #इस #छट #स #गलत #स #खल #ह #जएग #बक #अकउट