After 9 years, Lord came out of the dungeon; Lord Ram was reborn here. – News18 हिंदी

After 9 years, Lord came out of the dungeon; Lord Ram was reborn here. – News18 हिंदी

सत्यम कुमार/भागलपुर. अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर के बनने के बाद जहां पहली बार रामनवमी का उत्सव मनाया गया, वहीं इसी दिन 9 साल बाद भागलपुर की कालकोठरी में बंद भगवान राम, लक्ष्मण और सीता माता अपने घर (मंदिर) पहुंची. इससे लोगों की खुशी देखते बन रही थी. लोगों ने बड़े ही धूम धाम से इनकी पूजा की. अब मंदिर में प्रतिमाओं के पुन: स्थापना के लिए प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है. दरअसल, जिले के नाथनगर के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलदारपट्टी स्थित ठाकुड़बाड़ी से 9 साल पहले मूर्तियां चोरी हो गई थी. जो अब कोर्ट के आदेश से रामनवमी के दिन मंदिर प्रबंधन को वापस मिल गई है.

गोलदार पट्टी में लगभग 100 साल पुराना जवाहर मंदिर है. यहां से 31 अक्टूबर 2015 को मूर्ति की चोरी हो गई थी. तत्कालीन पुजारी दिलीप भगत बताते हैं कि उस दिन शाम की विधिवत पूजा के बाद मंदिर का फाटक बंद कर वे घर चले गए. अगली सुबह जब वह मंदिर आए, तो देखा कि यहां से अष्टधातु की 5 मूर्तियां गायब हैं. केस दर्ज होने के बाद ललमटिया थाना के सहयोग से लगभग 5 माह बाद चोरी गई मूर्तियां बरामद कर ली गई. 9 साल तक कोर्ट में सुनवाई चलने के बाद रामनवमी के दिन भगवान को कालकोठरी से निकालकर हम लोगों को दे दिया गया.

यह भी पढ़ें- धोखे से भी की ये गलती…तो बैंक खाते से झट से गायब हो जाएगी जमा पूंजी, एक कॉल और सारी मेहनत पर फिर जाएगा पानी

क्षतिग्रस्त कर दी गई थी मूर्तियां
मंदिर की देखरेख करने वाले विशाल ने बताया कि चोरों ने सभी मूर्तियों को खंडित कर दिया था. अब इन मूर्तियों को सही करने के बाद पुनः भव्य आयोजन कर आसन पर विराजमान किया जाएगा. वे बताते हैं कि हमारे भगवान हमलोगों को वापस मिल गए, इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं हो सकती है. लोगों में भी खुशी का माहौल है. जिस दिन भगवान ने जन्म लिया था, उसी दिन ये मूर्तियां भी हमें वापस मिली. ऐसे में लगता है कि उनका यहां पर ही पुनर्जन्म हुआ है.

इस तरह बरामद की गई मूर्तियां
दरअसल, केस दर्ज होने के बाद पुलिस भी मूर्तियों को बरामद करने के लिए सघन रूप से छापेमारी कर रही थी. इधर, चोर उन मूर्तियों को बेचने का प्रयास कर रहे थे. इसके लिए उन्हें सैम्पल की जरूरत पड़ी, तो मूर्तियों के हाथ तोड़ दिए. इस बात की भनक ललमटिया थाना को भी लगी. थाना के दारोगा रोहित कुमार ही चोरी की मूर्तियों के खरीदार बन गए. चोर ने इन मूर्तियों की कीमत करीब 7 करोड़ रखी थी. पुलिस ने खरीदने के बहाने सबको गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद मूर्ति को बरामद कर कालकोठरी में बंद कर दिया गया. अब पुनः मूर्ति मिलने के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18, Religion

#years #Lord #dungeon #Lord #Ram #reborn #News18 #हद

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *