सच्चिदानंद/पटना: अप्रैल महीने के बचे हुए दिन बिहार वासियों के पसीने छुड़ाने वाले हैं. तेज धूप के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज और गर्म पछुआ हवा से लोगों का हाल बेहाल होने वाला है. मौसम के इस विकराल रुप को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुणाल कौशिक मेटे ने बताया कि राज्य में आने वाले 29 अप्रैल के दौरान दक्षिणी भागों में अधिकांश स्थानों में लू या उष्ण लहर (हीट वेव) तथा उत्तरी भागों के एक या दो स्थानों में उष्ण लहर (हीट वेव) होने की प्रबल संभावना है. इस मौसम गतिविधि की 30 अप्रैल से पुनः सामान्य होने की संभावना है.
आज इन जिलों में चलेगी भीषण हीट वेव
आज गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया में भीषण लू चलने की प्रबल संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सुपौल, पूर्णियाऔर सहरसा में लू चलने की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. शेष सभी जिलों में हॉट डे बना रहेगा. इस दौरान बिहार का अधिकतम तापमान 44°C तक पहुंचने की संभावना है. आपको बता दें कि कल यानि कि 26 अप्रैल को दक्षिणी बिहार के सभी 19 जिलों में भीषण लू चलने की संभावना है. सभी 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में आसमान से बरस रही आग
24 अप्रैल को कुल 24 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C के पार रिकॉर्ड किया गया. इसमें सबसे अधिक शेखपुरा रहा जहां 42.8°C दिन का तापमान दर्ज हुआ. इसके बाद गोपालगंज और बांका में में 42°C, औरंगाबाद में 41.5°C, खगड़िया और छपरा में 41.4°C, 41.3°C नवादा में, भोजपुर में 41.2°C, जमुई और जिरादेई में 41°C दर्ज किया गया. 24 अप्रैल को कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी रिकॉर्ड की गई लेकिन पूर्णिया, सुपौल और मोतीहारी में दिन भर लू चलती रही. तापमान 40°C रहा.
क्या करें, क्या ना करें
हीट वेव की स्थिति के परिणामस्वरूप शारीरिक तनाव हो सकता है, जिससे मृत्यु भी हो सकती है. हीट वेव के दौरान प्रभाव को कम करने और हीट स्ट्रोक के कारण होने वाली गंभीर बीमारी या मृत्यु को रोकने के लिए जरूरी उपाय कर सकते हैं. धूप में विशेष रूप से दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे के बीच बाहर जाने से बचें. पर्याप्त पानी पीएं और जितनी बार संभव हो, भले ही प्यास न लगी हो.हल्के, हल्के रंग के, ढीले और झरझरा सूती कपड़े पहनें. धूप में बाहर जाते समय सुरक्षात्मक चश्मे, छाता या टोपी, जूते या चप्पल का प्रयोग करें.बाहर का तापमान अधिक होने पर काम करने कीगतिविधियों से बचें.
दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर काम करने से बचें. यात्रा के दौरान अपने साथ पानी जरूर रखें.शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय से बचें, जो शरीर को निर्जलित करते हैं.उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचें और बासी भोजन न करें.मौसम की हर अपडेट के लिए लोकल 18 पढ़ते रहें.
.
Tags: Heat Wave, Mausam News, Weather news
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 15:30 IST
#Bihar #Weather #Report #Orange #alert #issued #districts #due #heat #yellow #alert #issued #News18 #हद