मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. हर पार्टी जोरों-शोरों के साथ प्रचार-प्रसार कर रही है. सपा मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे, अब यह तय हो चुका है. अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से सपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन भी कर दिया है. वहीं उनकी पत्नी डिम्पल यादव मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ रही है.
मैनपुरी में डिंपल यादव के चुनाव प्रचार उनकी बेटी अदिति यादव भी उतरी हुई हैं. अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव मां डिंपल यादव के लिए मैदान में डटी हैं. उन्होंने लोगों से मिलकर सात मई को वोट करने की अपील की है. गौरतलब है कि मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव लोकसभा चुनाव के लिए दोबारा मैदान में हैं. इस बार उनकी बेटी अदिति यादव भी मां के लिए जनता के बीच जाकर वोट मांग रहीं हैं.
रेलवे स्टेशन पर भूख से तड़प रहा था यूवक, समाजसेवी ले गए आश्रम, जब पता चली हकीकत… करने लगे सेल्यूट
जनता के बीच नजर आई अदिति यादव
पिछले एक महीने में वह कई बार डिंपल के साथ मंचों पर दिखाई दीं. हाल ही में वह एक बार फिर जनता के बीच नजर आईं. वह कार्यकर्ताओं के बीच अकेली दिखीं. मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव लोकसभा चुनाव के लिए दोबारा मैदान में हैं. इस बार उनकी बेटी अदिति यादव भी मां के लिए जनता के बीच जाकर वोट मांग रहीं हैं. पिछले एक महीने में वह कई बार डिंपल के साथ मंचों पर दिखाई दीं.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Akhilesh yadav, Dimple Yadav, Mainpuri News, UP news
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 24:04 IST
#जनत #क #बच #चनव #मदन #म #नजर #आई #अखलश #क #बट #अदत #यदव #म #डपल #क #लए #मग #वट.. #क #य #अपल
]]>संजय यादव / बाराबंकी: तरबूज एक ऐसा फल है जिसको बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी पसंद करते हैं. यह खाने में मीठा और रसीला होने के साथ सस्ते रेट में मिल भी जाता है. यही वजह है इसकी खेती गर्मियों के मौसम में किसानों के द्वारा बड़े पैमाने पर की जाती है.
गर्मियों के दौरान बाजार में तरबूज के फल की बेहद मांग रहती हैं. ऐसे में किसान इसकी खेती कर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. यही वजह है कि जिले के किसान मेंथा, धान गेहूं आदि की खेती से हटकर चाइनीज तरबूज की खेती करने लगे हैं. चाइनीज तरबूज की खेती में उन्हें कम लागत की तुलना में कई गुना मुनाफा हो रहा है.
एक फसल से 3 से 4 लाख का मुनाफा
जिले के एक ऐसे किसान हैं जो मल्चिंग विधि से तरबूज की खेती कर रहे हैं. बाराबंकी जिले के महन्दाबाद गांव के रहने वाले किसान शिव कैलाश ने तीन बीघे से चाइनीज तरबूज की खेती की शुरुआत की जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा देखने को मिला आज वह करीब 6 बीघे में तरबूज की खेती कर रहे हैं. इस खेती से लगभग उन्हें 3 से 4 लाख रुपए मुनाफा प्रतिवर्ष हो रहा है.
कैसे करें चाइनीज तरबूज की खेती
शिव कैलाश ने बताया कि खरबूजे की फसल तैयार करने के लिए सबसे पहले खेतों की अच्छी तरीके से जुताई की जाती है. उसके बाद जैविक खाद्य पदार्थ डाला जाती है और पूरे खेत में मल्चिंग बेड बनाकर रोपाई की जाती है. उन्होंने बताया कि इस बार बीज अच्छा मिला है और प्रत्येक पौधे से 3 किलो से अधिक माल निकल रहा है. शिव कैलाश ने बताया कि 1 बीघे की खेती में करीब 15 हजार रुपए की लागत आती है, जिसमें खाद, बीज और मल्चिंग सहित अन्य चीजों का खर्च शामिल है. अगर हम मल्चिंग बेड के माध्यम से खेती करते हैं तो फसल में कम पानी की जरूरत पड़ती है. अधिक समय तक नमी बनी रहती है, जिससे पैदावार में बढ़ोतरी होती है. वहीं मुनाफा करीब एक फसल पर 3 से 4 लाख रुपए तक हो जाता है क्योंकि इस चाइनीज तरबूज की काफी मांग रहती है . यह खाने में काफी मीठा होता है और छोटे से छोटा फल लाल निकलता है जिसकी वजह से लोग इसको खाना काफी पसंद करते हैं.
.
Tags: Agriculture, Barabanki News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 24:15 IST
#मलचग #वध #स #कर #चइनज #तरबज #क #खत.. #बपर #उतपदन #स #कसन #हग #लल #महन #म #बनग #लखपत
]]>नई दिल्ली. देवानंद, राजकुमार और गुरुदत्त जैसे दिग्गजों के साथ काम कर चुकीं वो एक्ट्रेस, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखते ही अपने नाम का डंका बजा दिया था. अपनी शर्तों पर काम करने वाली इस एक्ट्रेस ने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. एक्टिंग के अलावा ये एक्ट्रेस अपनी बेबाकी के लिए भी पहचानी जाती थीं. आज भी इंडस्ट्री में इस एक्ट्रेस का अलग मुकाम हैं.
हुस्न और अदायगी में तो इस एक्ट्रेस का कोई सानी नहीं था. महज 11 साल की उम्र में अभिनय सफर की शुरुआत करने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने करियर में देवानंद, राजकुमार और मनोज कुमार जैसे कई टैलेंटेड एक्टर के साथ काम किया. बचपन से ही वह आइने के सामने एक्टिंग करती थी. करियर की शुरुआत में ही इस जानी मानी एक्ट्रेस ने मेकर्स के सामने काम करने की अपनी शर्ते रख दी थी कि अपने दायरे से बाहर वह कोई काम नहीं करेंगी.
अजय देवगन की हीरोइन, बिन ब्याहे हुईं प्रेग्नेंट, शादी के 10 साल बाद झेला तलाक का दर्द, अब 7 साल छोटे एक्टर पर आया दिल
जब घंटों को-स्टार का इंतजार करती थीं ये एक्ट्रेस
एक्टिंग की दुनिया में धाक जमाने वाली वो टैलेंटेड एक्ट्रेस कोई और नहीं देवानंद के साथ कई हिट फिल्में दे चुकीं दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान है. एक्ट्रेस ने एक बार राज कपूर की लेट लतीफी का एक किस्सा उस वक्त सुनाया था जब वह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर आई थीं. जब उनसे पूछा गया कि कौन सा स्टार अक्सर लेट आता था. तब वहीदा रहमान ने बताया कि राज कपूर सुबह की शिफ्ट में बहुत लेट आते थे. वो उस दौरान घंटों उनका इंतजार करके थक जाया करती थीं. एक बार प्रोड्यूसर ने उन्हें सलाह दी कि शिफ्ट दोपहर में रखते हैं और शूटिंग 2 बजे रखी लेकिन उसी दिन राज कपूर सेट पर छह बजे पहुंच गए थे.
यूं सिखयाा था सबक
एक्ट्रेस ने बताया था कि प्रोड्यूसर को अच्छा नहीं लगता था कि वह घंटों-घंटों इंतजार करती रहती थीं. इसलिए शूट लेट रखा था. लेकिन सुबह प्रोड्यूसर ने तुरन्त वहीदा को फोन करके कहा कि आप जल्दी आ जाए राज कपूर आ गए हैं. लेकिन वहीदा अपने हिसाब से पहुंचीं. राज कपूर ने उनसे कहा कि आप अब आई हैं. अभी आप तैयार होंगी, मेकअप में वक्त लगेगा. मैं कब तक इंतजार करूंगा. ये सुनते ही वहीदा ने उनसे कहा कि मैं रोज आपका इंतजार करती रही हूं. आज आप इंतजार कीजए. उस वक्त राज कपूर उन्हें देखते ही रह गए थे.
बता दें कि वहीदा रहमान उस दौर में अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी चर्चित थीं. उन्होंने करियर की शुरुआत में ही डायरेक्टर्स को साफ कह दिया था कि वह छोटे कपड़े नहीं पहनेंगी. इस बात का खुलासा उन्होंने अरबाज खान के शो में किया था. वैसे राज कपूर के साथ वहीदा रहमान ने दो फिल्मों में काम किया है. पहली फिल्म ‘दिल और सौ अफसाने’ और इसके अलावा फिल्म ‘तीसरी कसम’.
.
Tags: Bollywood news, Raj kapoor, Waheeda rehman
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 21:20 IST
#म #रज #आपक #इतजर #करत #ह.. #टप #एकटरस #न #जब #रज #कपर #क #सखय #सबक #कम #कर #गई #थ #परडयसर #क #तरकब
]]>नई दिल्ली. टीम इंडिया और लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow SuperGiants) के स्टार खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) भले ही बेहद शांत और सीधे क्रिकेटर लगते हैं लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. उनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है. क्रुणाल ने साल 2017 में पंखुड़ी शर्मा से शादी रचाई थी. लेकिन इससे पहले इस ऑलराउंडर ने उन्हें फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था.
क्रुणाल ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा करते हुए बताया था कि ‘पंखुड़ी मेरी दोस्त की अच्छी दोस्त थी. हम करीब दो साल पहले मिले थे. मुझे उनकी सादगी काफी पसंद है. मुंबई इंडियंस जब चैम्पियन बनी और मुझे फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच दिया गया जिसके बाद मैंने पंखुड़ी को प्रपोज करने का सोचा. मैंने जैसे ही उनसे शादी की बात की तो उन्होंने तुरंत हां कर दिया.’
पाकिस्तान टीम पर भड़के रमीज राजा, कहा- रात भर में वॉर्नर-रोहित की तरह नहीं…
पंखुड़ी ने इसके बारे में कहा था कि, “मैं क्रुणाल के रूम में बैठी हुई थी. वहां मेरे साथ हार्दिक पंड्या भी मौजूद थे. तभी गाना गाते हुए क्रुणाल वहां पहुंचा. उनके पीछे-पीछे मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ी भी रूम में आ गए थे. पंखुड़ी ने बताया था कि उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. क्रुणाल काफी खुश था. उसने मुझे खड़े होने को कहा और प्रपोज किया.”
क्रुणाल और पांखुड़ी की मुलाकात एक कॉमन दोस्त ने कराई थी. दोनों के बीच पहली ही मुलाकात से अच्छी दोस्ती हो गई थी. इसके बाद अपनी चोट के चलते क्रुणाल काफी समय तक मुंबई में ही रहे. इस दौरान दोनों काफी मिलने लगे और यहीं से दोनोंने डेट करने लगे. हार्दिक को इस बारे में काफी समय बाद पता चला और उन्हें काफी हैरानी हुई. पंखुरी का परिवार मुंबई में रहता है. पंखुरी के पिता राकेश शर्मा बिजनेसमैन हैं. मां अनुपमा शर्मा गोवा में इंटीरियर डिजाइनर है. पंखुरी की बड़ी बहन का नाम तान्या है. पंखुरी शर्मा परिवार में सबसे छोटी है.
.
Tags: Krunal pandya, Lucknow Super Giants, Off The Field
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 15:03 IST
#खस #अदज #म #मर #एटर #फर #पर #टम #क #समन #कय #परपज #दलचसप #ह #LSG #क #करकटर #क #लवसटर
]]>‘आज घर का खाना खाने का मन नहीं है, तो चलो बाहर से ऑर्डर कर देते हैं. फोन में फटाक से स्विगी, जोमेटो, डोमिनोज खोला और 20 मिनट में डिलिवरी के साथ पिज्जा, बर्गर, नूडल्स कुछ भी जंक फूड ऑर्डर कर दिया’… आज की भागदौड़ भरी लाइफ में ऑनलाइन जंक फूड ऑर्डर करना कॉमन हो गया है. लड़के हों या लड़कियां, सभी से जंक फूड बस एक फोन क्लिक की दूरी पर है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जंक फूड खाने की आदत खासतौर पर लड़कियों के भविष्य को खराब कर रही है. एम्स दिल्ली की फर्टिलिटी ओपीडी में ऐसी ही 600 लड़कियां इलाज के लिए पहुंची हैं, जो अक्सर फास्ट फूड्स खाती हैं और अब गंभीर हेल्थ इश्यूज से जूझ रही हैं.
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली में डिपार्टमेंट ऑफ गायनेकॉलोजी एंड ओब्टेट्रिक्स में इलाज के लिए आई इन लड़कियों की एक ही परेशानी थी कि बच्चे नहीं हो रहे. इनमें ज्यादातर 28 से 35 साल की लड़कियां थीं. डॉक्टरों के मुताबिक जब इन महिलाओं की हिस्ट्री देखी गई तो इनके भोजन में जंक फूड का सेवन ज्यादा मिला था. जिसकी वजह से इन्हें ओबेसिटी और पीसीओएस की परेशानी हुई और फिर कंसीव करने में दिक्कतें आ रही थीं.
ये भी पढ़ें
एम्स दिल्ली में होने जा रहा बड़ा बदलाव, OPD में दिखाने से पहले होगी स्क्रीनिंग, फिर मरीज का होगा फैसला, जानें सबकुछ
एम्स के इनफर्टिलिटी डॉक्टर और गायनेकॉलोजिस्ट डॉ. जेबी शर्मा बताते हैं, ‘भारतीय लड़कियों में पॉलिसिस्टक ओवरी सिंड्रोम इतना कॉमन हो गया है कि देश की करीब 30 फीसदी नए उम्र की लड़कियां इससे पीड़ित हैं और इस वजह से उन्हें कंसीव करने में परेशानियां हो रही हैं. मेरे पास ही ऐसी 600-700 लड़कियां इलाज के लिए आईं जो अच्छे परिवारों से हैं, खान-पान की कोई कमी नहीं है लेकिन इन्होंने जंक फूड बहुत ज्यादा खाया था. सहज उपलब्ध फास्ट फूड जैसे पिज्जा, बर्गर, मैदा से बनीं ऐसी चीजें जो काफी दिनों तक प्रिजर्व हो जाती हैं, इन लड़कियों ने फ्रीक्वेंटली खाईं.’
डॉ. शर्मा कहते हैं कि इन लड़कियों की हिस्ट्री में देखा गया कि जंक फूड तो इन्होंने ज्यादा मात्रा में खाया ही, उसकी टाइमिंग भी अक्सर गड़बड़ थी. अक्सर रात या देर रात में ये फूड्स ज्यादा खाए गए. यही वजह रही कि जंक फूड्स की वजह से इनका वजन तेजी से बढ़ा और फिर पीसीओएस की समस्या हुई. पीसीओएस भी इनफर्टिलिटी का बड़ा कारण है.
पीसीओएस में लड़कियों को पीरियड्स आने कम हो जाते हैं, अनियमित हो जाते हैं या अन्य पीरियड संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं. यह एक हार्मोनल समस्या है जो बच्चे पैदा करने में अड़चन बन जाती है. ऐसे में जिन्हें पीसीओएस की बीमारी है और वे बच्चे पैदा करना चाहती हैं तो सबसे पहले इस बीमारी को ठीक करना जरूरी है.
कितना जंक फूड है सेफ?
डॉ. शर्मा बताते हैं कि फास्ट या जंक फूड को सुरक्षित फूड नहीं कहा जा सकता. यह नुकसान ही करता है लेकिन फिर भी अगर कोई नहीं मानता है या कभी कभी मजबूरी में जंक फूड खाना पड़ता है तो महीने में एक या दो मील से ज्यादा जंक फूड न लें. लड़कियां महीने में दो बार से ज्यादा बिल्कुल न खाएं और जब भी खा रही हैं तो समय का विशेष ध्यान रखें. जंक फूड खाकर सो जाने के कई नुकसान हैं. पेरेंट्स को बचपन से ही जंक फूड को लेकर बच्चों को भी जागरुक करना चाहिए और एक बेरियर लगाना चाहिए कि इतने से ज्यादा बार उन्हें जंक फूड खाने को नहीं मिलेगा.
लड़कियां करें ये काम
. जंक फूड न खाएं.
. शरीर का वजन न बढ़ने दें.
. फिजिकल एक्टिविटी रोजाना जरूर करें.
. घर का बना खाना खाएं. फल और सब्जियां खाएं.
ये भी पढ़ें
मच्छरों का जानी दुश्मन, लेकिन बच्चों का दोस्त है ये पौधा, गमले में लगा लेंगे तो खुशबू से महक उठेगा घर
.
Tags: Aiims delhi, Food, Health News, India Fertility rate, Male Fertility
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 12:35 IST
#जक #फड #क #इतन #खरब #असर #एक #ह #बमर #लकर #AIIMS #दलल #म #आई #लडकय #ड #बल #नह #कय #कटरल #त…
]]>बुरहानपुर. चार साल पहले मार्च 2020 में लगे लॉकडाउन ने पूरे देश पर गहरा असर किया था. कई लोग अपने घर नहीं पहुंच पाए थे और इस दौरान उन्हें भूखे-प्यासे रहना पड़ा. ऐसा ही एक युवक है बुरहानपुर जिले का रहने वाला युवक मोहम्मद लुकमान, जो लोगों को मुफ्त में पानी पिला रहा है.
दरअसल, मोहम्मद लुकमान मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र के मुंबई के कल्याण गए थे, लेकिन, अचानक ही लॉकडाउन लग गया. जब लुकमान अपने घर के लिए पैदल आ रहे थे तो रास्ते में पीने का पानी नहीं मिल रहा था. इससे लुकमान को बहुत परेशानी झेलनी पड़ी. लेकिन, उन्होंने घर पहुंचने के बाद सोचा कि ऐसा काम करेंगे कि लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े. इसलिए, चार वर्ष पहले घर के पास पानी का प्याऊ खोल दिया. उसके बाद उन्होंने तहसील कार्यालय में और आसपास के गांव से आने वाले लोग यहां पर रुक कर पानी पीते हैं. अब मोहम्मद लुकमान रोज साफ सफाई सुबह करने के बाद पानी के मटके भर देते हैं.
चाय की दुकान चलाते हैं लुकमान
चार साल से प्याऊ चला रहे मोहम्मद लुकमान ने लोकल 18 बताया कि मैं बुरहानपुर में रोजगार नहीं मिलने पर मुंबई के कल्याण में पावरलूम मजदूरी करने के लिए गया था. लेकिन, अचानक लॉकडाउन लग गया. तब मुझे पानी के लिए बहुत परेशान होना पड़ा. मैं घर पहुंचा और मैंने अपने घर परिवार के लोगों को यह दास्तां सुनाई और पानी का प्याऊ खोलने का निर्णय लिया. इसके बाद मैंने पानी का प्याऊ खोल दिया.
2020 में लुकमान ने प्याऊ खोला
2020 में लुकमान ने प्याऊ खोला. यहां पर 12 महीने पानी की व्यवस्था की जाती है. लोग भी अब यहीं पर पानी पीने के लिए आते हैं. गर्मी के कारण लोगों की अब भीड़ बढ़ने लगी है. लुकमान ने बताया कि वो प्याऊ के साथ ‘लॉकडाउन चाय सेंटर’ के नाम से चाय की दुकान भी चलाते हैं. चारों ओर उनके इसस काम की चर्चा हो रही है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 11:01 IST
#लकडउन #म #पन #क #लए #नह #मल #पन #त #इस #शखस #न #कय #ऐस #कम #हर #तरफ #ह #रह #चरच
]]>सच्चिदानंद/पटना. अप्रैल का महीना खत्म होने में चंद दिन बचे हैं, और बिहार में लू और गर्मी का प्रकोप जारी है. शेखपुरा का तापमान 44°C तक पहुंच चुका है. अभी इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज बिहार के 21 जिलों में भीषण लू चलने की संभावना है वहीं, शेष जिलों में हॉट डे रहेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार मौसम के इस विकराल रुप से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. उचित यही होगा कि 11 बजे से लेकर 3 बजे तक घर से बाहर निकलने की ना सोचें.
आज इन जिलों में चलेगी भीषण लू
इन दिनों बिहार में उत्तर पछुआ हवा चल रही है. इस वजह से आसमान बिल्कुल साफ है. ऐसे में सुबह और रात तो सुखद अनुभव होगा लेकिन दिन में आसमान साफ रहने से तीखी धूप की वजह हवा में गर्माहट महसूस की जा रही है. इस वजह से लू महसूस की जा रही है. आज बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, अरवल, जहानाबाद, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्णिया, अररिया और सुपौल में भीषण लू चलने की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बाकी जिलों में हॉट डे रहेगा. इस दौरान बिहार का अधिकतम तापमान 38°C से 44°C के बीच रहने की संभावना है. राहत की खबर यह है कि आज कैमूर से लेकर भागलपुर तक आंशिक बादल देखने को मिल रहा है.
शेखपुरा रहा सबसे गर्म
26 अप्रैल को बिहार के शेखपुरा का अधिकतम तापमान 43.9°C दर्ज किया गया. वहीं मोतीहारी में भीषण लू रिकॉर्ड की गई. पूर्णिया, सुपौल, दरभंगा, शेखपुरा और खगड़िया में हीट वेव यानि लू दर्ज की गई. 26 अप्रैल को बिहार के 26 जिलों में तापमान 40°C के पार पहुंच गया. शेखपुरा के बाद औरंगाबाद में 43.7°C, गोपालगंज में 43.5°C, गया में 43.2°C, खगड़िया और नवादा में 43.1°C, बांका में 42.7°C, जमुई , डेहरी और भोजपुर में 42.6°C, हरनौत में 42.4°C और पटना में 42.2°C रिकॉर्ड किया गया.
इतनी गर्मी में कैसे बचें
वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि इस गर्मी से निपटा नहीं जा सकता है सिर्फ बचने के उपाय किए जा सकते है, ताकि राहत मिले. इसके लिए भूलकर भी 11 बजे से लेकर 3 बजे तक घर से बाहर ना निकलें. अपने साथ हमेशा पानी रखें और बीच बीच में पीते रहें.
.
Tags: Bihar News, Latest weather news, Local18, PATNA NEWS, Weather news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 08:19 IST
#Temperature #reaches #44C #hot #air #inviting #death #Orange #alert #people #districts #today #News18 #हद
]]>नई दिल्ली. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की ‘एडवांस’ का जारी हो गया है. एक आधिकारिक बयान में बताया कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के 70 प्रतिशत विद्यार्थियों ने जेईई की ‘एडवांस’ परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया. सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया कि जेईई मेन्स परीक्षा में शामिल डॉ. बीआर आम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (एएसओएसई) विद्यालयों के 395 विद्यार्थियों में से 276 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस में बैठने की क्वालीफाई किया है.
शिक्षा मंत्री आतिशी ने छात्रों, उनके माता-पिता और ‘समर्पित शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी, जिन्होंने इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सफलता की ओर बढ़ाने और मार्गदर्शन करने में अभिन्न भूमिका निभाई है.’ बयान में कहा गया कि उन्होंने इस ‘उल्लेखनीय उपलब्धि’ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व को श्रेय दिया, जो दिल्ली सरकार के स्कूलों में छात्रों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और अवसर प्रदान करने की कल्पना करते हैं.
7 साल से जर्मनी में रह रहा शख्स, वोटिंग के दिन ही लौटा भारत, एयरपोर्ट से पहुंच गया…
इसमें कहा गया कि इन एएसओएसई छात्रों की उपलब्धियां वास्तव में सराहनीय हैं, जिनमें चार छात्रों ने प्रभावशाली 99.9 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और अतिरिक्त 25 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. आतिशी ने स्कूल परिसर के भीतर शीर्ष स्तर की कोचिंग और तैयारी सुविधाएं प्रदान करने में एएसओएसई की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला, जिसने सामान्य पृष्ठभूमि के छात्रों को आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन करने के अपने सपनों को साकार करने में सक्षम बनाया है.
उन्होंने आगामी जेईई एडवांस परीक्षाओं में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने के लिए छात्रों की क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया. आतिशी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हमारे छात्र अपनी उपलब्धियां जारी रखेंगे और अपनी कड़ी मेहनत तथा अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन से वे जेईई एडवांस परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे.’
.
Tags: Delhi MCD, JEE Advance
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 23:54 IST
#समरपत #शकषक #क #हरदक #बधई.. #JEEएडवस #म #दलल #MCD #सकल #क #बचच #क #जलव #छतर #न #मर #बज
]]>नई दिल्ली: नई सीरीज ‘रणनीति : बालाकोट एंड बियॉन्ड’ में एयर स्ट्राइक को बारीकी से समझाया गया है. एक्टर जिमी शेरगिल ने अपनी सीरीज ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ के बारे में बात करते हुए कहा कि जिन लोगों ने पहले बालाकोट पर फिल्में या सीरीज बनाई, उनका काम काफी सतही है, उन्होंने ठीक से रिसर्च नहीं किया. जिमी ने कहा, ‘जिन्होंने ऐसी फिल्में या सीरीज बनाई हैं, वो केवल सतह को छू कर निकल गए, लेकिन ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ के साथ हम इसमें गहराई से उतरे हैं.’
‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ में लारा दत्ता, आशुतोष राणा, आशीष विद्यार्थी और प्रसन्ना हैं. वेब सीरीज दर्शकों को बालाकोट जैसे बड़े डिफेंस ऑपरेशन को दिखाती है. जिमी ने कहा, ‘ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि दर्शकों ने इसका आनंद लिया है और हमें विश्वास है कि सीरीज लोगों को सीट से बांधे रखेगी.’ यह सीरीज 25 अप्रैल से जियोसिनेमा पर स्ट्रीम हो रही.
.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 01:37 IST
#रणनत #क #रलज #क #बद #जम #शरगल #क #बलकट #पर #बयन #वयरल #बल #उनक #कम #कफ..
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं और अपकमिंग वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आने वाली हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिग्गज एक्ट्रेस रेखा उनके बेबी बंप पर किस करती दिख रही हैं. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ‘हीरामंडी’ का हाल में प्रीमियर रखा गया, जिसमें तमाम स्टार्स समेत रेखा भी शामिल हुईं.
वायरल वीडियो में रेखा ऋचा से बात करती नजर आ रही हैं, बाद में झुकते हुए उनके बेबी बंप पर किस करती हैं. ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ संजय लीला भंसाली का एक पीरियड ड्रामा है, जो ओटीटी की दुनिया में उनकी पहली सीरीज है. इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल भी हैं.
.
Tags: Rekha, Richa Chadha
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 02:15 IST
#हरमड #क #परमयर #पर #रख #न #ऋच #चडढ #क #बब #बप #क #कय #कस #एकटरस #हई #इमशनल #VIDEO #वयरल