If you have animals at home then prepare the straw like this, it will not spoil for 6 months. – News18 हिंदी

If you have animals at home then prepare the straw like this, it will not spoil for 6 months. – News18 हिंदी

मोहन ढाकले/ बुरहानपुर. पशुपालकों के सामने पशु को कौन सा भूसा खिलाना और कितने समय तक रख सकते हैं. इस बात की सही जानकारी नहीं होने के कारण पशु पालक भ्रम में रहते हैं.उनके द्वारा भूसा जमाकर रख लिया जाता है. लेकिन, पशु उस भूसे को नहीं खाते हैं. जिससे वह दूध देना भी कम कर देते हैं. आइए हम आज आपको मध्य प्रदेश के पशु चिकित्सक की सलाह के अनुसार भूसा किस तरह से तैयार कर के स्टोर में रखना है.भूसा पशुओं को कैसे खिलाना है?. इसकी विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.

लोकल 18 की टीम को बुरहानपुर के पशु चिकित्सक अजय रघुवंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि 6 महीने  आप भूसे को स्टोर करके रख सकते हैं. भूसा चार प्रकार का होता है- गेहूं का भूसा, चने का भूसा, मसूर का भूसा और तुवर का भूसा है. यदि आपके घर पर पशु है. आप उनके लिए भूसा स्टोर कर रहे हैं, तो आपको इस विधि का पालन करना चाहिए.

चना का भूसा पशुओं सबसे ज्यादा है पसंद
आप सबसे पहले गेहूं का भूसा एक लेयर डालें. उसके ऊपर चने का भूसा जिसके बाद तुवर का भूसा रखें. सबसे ऊपर मसूर का भूसा डालें. उसमें ऊपर से यूरिया के पानी का छिड़काव करें. यह भूसा बनकर तैयार हो जाएगा. आपको एक साइड से रोज पशुओं को निकाल कर देना है. पशु यह भूसा खाएंगे तो जिससे उनको खाने में भी स्वादिष्ट लगेगा. जिससे उनके दूध देने की क्षमता भी बढ़ेगी. चने का भूसा खारा होता है, जिसे पशुओं को खाने में अच्छा लगता है. पशु अधिक पानी भी पीते हैं. इससे बीमार होने का डर भी खत्म हो जाता है.

सेरेलेक्स बनकर होता है तैयार
उन्होंने कहा कि यदि आप इस लेयर के अनुसार भूसा तैयार करते हैं तो यह सेरेलेक्स के रूप में बन जाता है. जिससे पशुओं को यह भूसा खाने में स्वादिष्ट लगता है. पशु इसे बड़े चाव से खाते हैं. यह जल्दी डाइजेस्ट भी हो जाता है. इससे पशुओं के दूध देने की क्षमता बढ़ती जाती है. गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा इस तरह के भूसे का ही किसानों को इस्तेमाल करना चाहिए ताकि पशु अधिक पानी पिए.वह बीमार ना पड़ेगा.

Tags: Agriculture, Hoshangabad News, Local18, Madhya pradesh news

#animals #home #prepare #straw #spoil #months #News18 #हद

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *