JDU ने VIP के झंझारपुर उम्मीदवार की दावेदारी पर उठाया सवाल, मुकेश सहनी से पूछा सवाल, लालू परिवार पर गंभीर आरोप 

JDU ने VIP के झंझारपुर उम्मीदवार की दावेदारी पर उठाया सवाल, मुकेश सहनी से पूछा सवाल, लालू परिवार पर गंभीर आरोप 

पटना. मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी (VIP) ने झंझारपुर लोकसभा सीट पर जैसे ही अपने उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ का नाम घोषित किया. वैसे ही जदयू ने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोल कई गंभीर आरोप लगा दिए. दरअसल जदयू दफ्तर में प्रेस वार्ता कर जदयू प्रवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा की टिकट के बदले जमीन लिखवाने का आरजेडी का इतिहास बहुत पुराना है. इस बार भी आरजेडी धन के आगे पिछड़ा और अति पिछड़ा हित भूल गयी है.

जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, अंजुम आरा और प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने संयुक्त रुप से आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान टिकट के बदले धन उगाही की है. RJD का टिकट के बदले जमीनें लिखवाने और पैसे लेने का पुराना इतिहास रहा है और इस लोकसभा चुनाव में भी आरजेडी टिकट के बदले संपत्ति बनाने में लगी है.

JDU ने VIP के झंझारपुर उम्मीदवार की दावेदारी पर उठाया सवाल, मुकेश सहनी से पूछा सवाल, लालू परिवार पर गंभीर आरोप 

दिखाने लगे 2019 की तस्वीर

संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी प्रवक्ताओं ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान हुए टिकट की खरीद बिक्री का उल्लेख किया और तस्वीरें दिखाकर ये आरोप लगाया कि इसी तरह आरजेडी ने 2019 में एक खास उम्मीदवार से टिकट के बदले उससे कीमती जमीन लिखवा ली. पार्टी प्रवक्ताओं ने आरजेडी पर मुस्लिमों की भावना से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि आरजेडी ने कभी भी मुस्लिम समुदाय को उनका हक नहीं दिया.

JDU ने मुकेश सहनी पर लगाया गंभीर आरोप

वहीं प्रवक्ताओं ने राजनीति में ‘वीआईपी’ पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के मल्लाह समुदाय के प्रति प्रेम को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए और पूछा कि क्या वो अपने कोटे की एक सीट पर मल्लाह समुदाय के उम्मीदवार का नाम घोषित करेंगे? पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं ने तेजस्वी यादव के साथ-साथ मुकेश सहनी पर भी निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश सहनी ने खुद को मल्लाहों का नेता घोषित किया है. उनके  खाते में प्राप्त हुए 3 सीटों में 1 सीट पर आपने अपनी पार्टी के उम्मीदवार का नाम जारी कर दिया जो गैर मल्लाह है और गैर अति पिछड़ा है. दूसरी सीट गोपालगंज अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. तीसरी सीट पूर्वी चंपारण का मोतिहारी है जो अति पिछड़ा निषाद बहुल है. हम आपसे ये पूछना चाहते हैं कि क्या अति पिछड़ा निषाद बहुल सीट मोतिहारी में आप किसी मल्लाह समुदाय को उम्मीदवार घोषित करेंगे?

RJD ने भी किया पलटवार

वहीं जदयू प्रवक्तओं के आरोप पर पलटवार करते हुए आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि एनडीए बौखला गई है. अपनी संभावित हार को देखकर इसी लिए अनाप शनाप आरोप लगा रही है. महागठबंधन के एक-एक उम्मीदवार एनडीए के उम्मीदवार पर भारी पड़ रहे हैं और कोई रास्ता ना देख इस तरह के आरोप लग रहे है. शक्ति यादव ने कहा कि खरीद-बिक्री का धंधा जदयू करती रही है और बिहार की जनता ये बखूबी जानती है.

Tags: Bihar News, Jdu, Loksabha Elections, PATNA NEWS

#JDU #न #VIP #क #झझरपर #उममदवर #क #दवदर #पर #उठय #सवल #मकश #सहन #स #पछ #सवल #लल #परवर #पर #गभर #आरप

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *