RBI ने आधार बैंकिंग नियमों को किया अपडेट!.. जानिए सोशल मीडिया पर वायरल दावे का सच

RBI ने आधार बैंकिंग नियमों को किया अपडेट!.. जानिए सोशल मीडिया पर वायरल दावे का सच

नई दिल्ली. डिजिटल दुनिया ने जहां लोगों के जीवन को आसान किया है तो वहीं मुश्किलें भी बढ़ाई हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह की खबरें और वीडियो वायरल होते हैं, जो प्रमाणित नहीं होते हैं और तेजी से लोगों को गुमराह करने लगते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है, जिसमें दावा किया गया है कि आरबीआई ने आधार बैंकिंग में नए अपडेट किए हैं जिसके अनुसार अब महीने में कम से कम एक बार आधार से पैसों का लेन देन अनिवार्य है, ऐसा ना किए जाने पर कस्टमर का आधार से लेन देन की सुविधा को लॉक कर दिया जाएगा.

भारत सरकार की प्रेस एजेंसी प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी (PIB) ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है. पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है और इस कंटेंट को शेयर नहीं करने का सुझाव दिया है. एजेंसी ने बताया कि एनपीसीआई ने एईपीएस सर्विसेज को एक्टिव रखने के लिए खाताधारकों को हर महीने अनिवार्य रूप से एईपीएस ट्रांजैक्शन करने के लिए कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए हैं.

Tags: PIB fact Check, RBI


#RBI #न #आधर #बकग #नयम #क #कय #अपडट. #जनए #सशल #मडय #पर #वयरल #दव #क #सच

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *