सच्चिदानंद/पटना. अप्रैल का महीना खत्म होने में चंद दिन बचे हैं, और बिहार में लू और गर्मी का प्रकोप जारी है. शेखपुरा का तापमान 44°C तक पहुंच चुका है. अभी इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज बिहार के 21 जिलों में भीषण लू चलने की संभावना है वहीं, शेष जिलों में हॉट डे रहेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार मौसम के इस विकराल रुप से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. उचित यही होगा कि 11 बजे से लेकर 3 बजे तक घर से बाहर निकलने की ना सोचें.
आज इन जिलों में चलेगी भीषण लू
इन दिनों बिहार में उत्तर पछुआ हवा चल रही है. इस वजह से आसमान बिल्कुल साफ है. ऐसे में सुबह और रात तो सुखद अनुभव होगा लेकिन दिन में आसमान साफ रहने से तीखी धूप की वजह हवा में गर्माहट महसूस की जा रही है. इस वजह से लू महसूस की जा रही है. आज बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, अरवल, जहानाबाद, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्णिया, अररिया और सुपौल में भीषण लू चलने की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बाकी जिलों में हॉट डे रहेगा. इस दौरान बिहार का अधिकतम तापमान 38°C से 44°C के बीच रहने की संभावना है. राहत की खबर यह है कि आज कैमूर से लेकर भागलपुर तक आंशिक बादल देखने को मिल रहा है.
शेखपुरा रहा सबसे गर्म
26 अप्रैल को बिहार के शेखपुरा का अधिकतम तापमान 43.9°C दर्ज किया गया. वहीं मोतीहारी में भीषण लू रिकॉर्ड की गई. पूर्णिया, सुपौल, दरभंगा, शेखपुरा और खगड़िया में हीट वेव यानि लू दर्ज की गई. 26 अप्रैल को बिहार के 26 जिलों में तापमान 40°C के पार पहुंच गया. शेखपुरा के बाद औरंगाबाद में 43.7°C, गोपालगंज में 43.5°C, गया में 43.2°C, खगड़िया और नवादा में 43.1°C, बांका में 42.7°C, जमुई , डेहरी और भोजपुर में 42.6°C, हरनौत में 42.4°C और पटना में 42.2°C रिकॉर्ड किया गया.
इतनी गर्मी में कैसे बचें
वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि इस गर्मी से निपटा नहीं जा सकता है सिर्फ बचने के उपाय किए जा सकते है, ताकि राहत मिले. इसके लिए भूलकर भी 11 बजे से लेकर 3 बजे तक घर से बाहर ना निकलें. अपने साथ हमेशा पानी रखें और बीच बीच में पीते रहें.
.
Tags: Bihar News, Latest weather news, Local18, PATNA NEWS, Weather news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 08:19 IST
#Temperature #reaches #44C #hot #air #inviting #death #Orange #alert #people #districts #today #News18 #हद